मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसका दूसरा सीजन इसी 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीजन ने जमकर धूम मचाई थी और सैफ अली खान के इंस्पेक्टर सरताज सिंह के किरदार को भी काफी पसंद किया गया था.
इसके अलावा और बाकी किरदार को भी काफी पसंद किया गया था. सैफ अली खान ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर कोई भी चौंक सकता है. सैफ अली खान का कहना है कि, उन्हें इस बात का शक है कि उनकी बीवी करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान ने अभी तक इस शो को देखा है या नहीं.
सैफ अली खान ने कहा, 'मुझे इस बात का शक है कि उन्होंने शायद ही उस तरह शो को देखा हो जैसा दर्शकों ने देखा है.' इस बात का खुलासा सैफ अली खान ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान किया. सैफ ने बताया कि, 'मुझे उन दर्शकों से फीडबैक मिला जिन्होंने पूरे मन के साथ इस शो को देखा और कुछ ने तो बार-बार देखा. हालांकि मुझे नहीं लगता कि घर पर इसे किसी ने देखा होगा क्योंकि मुझे उनसे कोई फीडबैक नहीं मिला.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">