हैदराबाद : ऋतिक रोशन और सैफ अली खान 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. जहां पिछले कई फिल्मों में सैफ नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं वहीं इस फिल्म में वह 'अच्छे आदमी' की भूमिका निभाने जा रहे हैं.
बता दें कि 'विक्रम वेधा' में वह एक आदर्शवादी पुलिस के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनका कहना है कि बहुत समय के बाद पॉजिटिव रोल निभाने के लिए उत्साहित हैं और यह उनके लिए यह एक अच्छा बदलाव होगा.
तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' में आर. माधवन ने आदर्शवादी पुलिस का किरदार निभाया था वहीं विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाया था. हिंदी रीमेक में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे, जबकि सैफ पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
एक वेबलोइड से बात करते हुए सैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' बारे में बात की है.
'विक्रम वेधा' में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, सैफ ने कहा, 'मैं एक आदर्शवादी पुलिस वाला बना हूं. इस किरदार में फन लाने के लिए मुझे रास्ते तलाश करने होगे. लेकिन इस पॉजिटिव रोल को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं.'
बता दें कि फिल्म की कहानी की इंस्पिरेशन विक्रम बेताल की लोककथा है.
फिल्म में पहले आमिर खान विलेन वेधा के किरदार में नजर आने वाले थे. लेकिन अब इस फिल्म में ऋतिक वेधा के किरदार में नजर आएंगे.