ETV Bharat / sitara

सैफ-करीना की कार में इस हरकत पर भड़के यूजर्स, बोले- चालान काटो इनका - saif kareena seat belt

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. दोनों कार में थे और लोगों ने दोनों को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. जानिए क्या है वजह?

saif ali khan
सैफ-करीना
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 2:43 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड का चर्चित कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान एक बार फिर सुर्खियों में है. सैफ-करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैफ-करीना एक कार में बैठे हुए हैं. कपल के चेहरे पर टेंशन भी दिख रही है. कपल का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, ट्रोल्स ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा?

क्यों ट्रोल हो रहे सैफ-करीना ?

तस्वीर में देख सकते हैं कि सैफ कार खुद ही ड्राइव कर रहे हैं और करीना फोन पर बात करने में मग्न हैं. दोनों के चेहरे पर टेंशन साफ झलक रही है, लेकिन इनके ट्रोल होने की असल वजह क्या है आइए जानते हैं. बता दें, कपल कार की अगली सीट पर बैठा है और दोनों में से किसी ने ना तो फेस मास्क लगाया है और ना ही सीट बेल्ट बांधी है. जैसे ही यह वीडियो यूजर्स की नजरों में आया उन्होंने कपल की गलती को पकड़ कमेंट्स करना शुरू कर दिया.

यूजर्स बोले- चालान काटो इनका

एक ने लिखा, 'बॉलीवुड कलाकारों को क्या सीट बेल्ट पहनने की जरूरत नहीं होती है? यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'सीटबेल्ट वॉयलेशन'. एक यूजर ने लिखा, 'RTO ऑफिसर पेनल्टी जारी कर सकता है. इस वीडियो को वे लोग सबूत के तौर पर ले सकते हैं. लोगों ने दोनों के मास्क ना पहनने पर भी सवाल उठाए हैं.

यूजर ने मुंबई पुलिस से अपील की है कि वो कपल को चालान भेजें. एक शख्स ने लिखा है, 'मास्क नहीं. हमारा मास्क अगर नाक से थोड़ा नीचे हो गया तो चालान काट देते है, अब इनका क्या मुंबई पुलिस'.

कोरोना से उबरी हैं करीना

बता दें, करीना कपूर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं और वह 14 दिन पति और बच्चों से दूर आइसोलेशन में रही थीं. वहीं, 25 दिसंबर को क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर करीना क्रिसमस सेलिब्रेशन करने निकल पड़ी थीं.

ये भी पढे़ं : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को हुआ कोरोना, स्वरा भास्कर भी चपेट में आईं

हैदराबाद : बॉलीवुड का चर्चित कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान एक बार फिर सुर्खियों में है. सैफ-करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैफ-करीना एक कार में बैठे हुए हैं. कपल के चेहरे पर टेंशन भी दिख रही है. कपल का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, ट्रोल्स ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा?

क्यों ट्रोल हो रहे सैफ-करीना ?

तस्वीर में देख सकते हैं कि सैफ कार खुद ही ड्राइव कर रहे हैं और करीना फोन पर बात करने में मग्न हैं. दोनों के चेहरे पर टेंशन साफ झलक रही है, लेकिन इनके ट्रोल होने की असल वजह क्या है आइए जानते हैं. बता दें, कपल कार की अगली सीट पर बैठा है और दोनों में से किसी ने ना तो फेस मास्क लगाया है और ना ही सीट बेल्ट बांधी है. जैसे ही यह वीडियो यूजर्स की नजरों में आया उन्होंने कपल की गलती को पकड़ कमेंट्स करना शुरू कर दिया.

यूजर्स बोले- चालान काटो इनका

एक ने लिखा, 'बॉलीवुड कलाकारों को क्या सीट बेल्ट पहनने की जरूरत नहीं होती है? यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'सीटबेल्ट वॉयलेशन'. एक यूजर ने लिखा, 'RTO ऑफिसर पेनल्टी जारी कर सकता है. इस वीडियो को वे लोग सबूत के तौर पर ले सकते हैं. लोगों ने दोनों के मास्क ना पहनने पर भी सवाल उठाए हैं.

यूजर ने मुंबई पुलिस से अपील की है कि वो कपल को चालान भेजें. एक शख्स ने लिखा है, 'मास्क नहीं. हमारा मास्क अगर नाक से थोड़ा नीचे हो गया तो चालान काट देते है, अब इनका क्या मुंबई पुलिस'.

कोरोना से उबरी हैं करीना

बता दें, करीना कपूर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं और वह 14 दिन पति और बच्चों से दूर आइसोलेशन में रही थीं. वहीं, 25 दिसंबर को क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर करीना क्रिसमस सेलिब्रेशन करने निकल पड़ी थीं.

ये भी पढे़ं : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को हुआ कोरोना, स्वरा भास्कर भी चपेट में आईं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.