मुंबई : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अभिनेत्री सहर बाम्बा ने मुंबई में अनाथ लड़कियों के साथ यह दिन मनाया. फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले नवोदित अभिनेत्री मुंबई स्थित स्नेहसदन अनाथ आश्रम पहुंचीं.
वह वहां रहने वाली लड़कियों के लिए स्नैक्स और पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें लेकर गई थी. सहर ने बच्चियों के साथ अपने फिल्म के गानों पर ठुमके लगाए और अंताक्षरी भी खेली. लड़कियों से मिलने के बाद सहर ने कहा, "मेरे माता-पिता हमेशा कहते हैं, 'अपनी खुशी उन लोगों के साथ मनाओ जो उसकी कीमत समझ सकते हैं.'
इन छोटी बच्चियों ने मेरा दिल चुरा लिया, वे बहुत महत्वाकांक्षी हैं, बहुत भावुक और प्यारी हैं. उनके साथ बिताए पलों को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मुझे कितना अच्छा लगा है और मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके साथ फिर से वक्त बिता सकूं."