मुंबई: आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'सड़क 2' लंबे वक्त से चर्चा में है. कुछ दिनों पहले इस बात की घोषणा की गई थी कि फिल्म जल्द ही डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी. हालांकि तब फिल्म की रिलीज़ डेट रिवील नहीं की गई थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है. यह फिल्म 28 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ की जाएगी.
आलिया, आदित्य, संजय दत्त और पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर शेयर कर रिलीज़ डेट की जानकारी दी.
आलिया भट्ट ने ट्वीट कर लिखा, 'सड़क 2, प्यार की राह, 28 अगस्त को DisneyPlusHotstarVIP पर स्ट्रीमिंग होगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस पोस्टर में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर गिटार और बैग लिए सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं.
वैसे इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था. जिसमें केदारनाथ पर्वत का चित्र दिखाने पर महेश भट्ट की आलोचना भी हो चुकी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मालूम हो कि 'सड़क 2' पहले 10 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन लागू हो गया और फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई.
इस बारे में पीटीआई से बात करते हुए मुकेश भट्ट ने कहा था, 'कोविड-19 के केसेज घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में क्या आपको लगता है थियेटर्स खुलेंगे? और अगर खुल भी जाते हैं और सड़क 2 रिलीज कर दी जाती है, तो भी क्या लोग फिल्म देखने आएंगे? आज जिंदगी ज्यादा जरूरी है. मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए मजबूर हूं, क्योंकि नजदीकी समय में थिएटर्स के खुलने की कोई उम्मीद नहीं है. कुछ चीजे हैं, जिन्हें आप चॉइस से नहीं, बल्कि मजबूरी में करते हो. यही एक ऑप्शन बचा है, यही सबसे आसान है.'
Read More: 'सड़क 2' के पोस्टर के लिए महेश भट्ट के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
बता दें कि यह फिल्म 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का ये सीक्वल है. फिल्म में पूजा भट्ट और संजय दत्त की जोड़ी नजर आई थी, वहीं 'सड़क 2' में भी ये जोड़ी खास किरदार में दिखाई देगी. लीड रोल में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर होंगे.
महेश भट्ट 'सड़क 2' से 21 साल बाद बतौर निर्देशक पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'कारतूस' का निर्देशन साल 1999 में किया था.
'सड़क' को भी महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था. वहीं 'सड़क 2' की कहानी भी उन्होंने खुद ही लिखी है. ये फिल्म ओटीटी डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी.