मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'सड़क 2' आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म बन गई है.
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला ट्रेलर बना था. अब फिल्म को भी काफी खराब रेटिंग मिल रही है.
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क 2' को आईएमडीबी की वेबसाइट पर 1.1 रेटिंग मिली है. 10000 से अधिक वोटों के आधार पर फिल्म वर्तमान में आईएमडीबी पर सबसे खराब फिल्मों में शामिल है.
कोरोना के कारण थियेटर बंद हैं और इसके चलते कई अन्य फिल्मों की तरह ही 'सड़क 2' भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई. यह फिल्म किसी भी तरह से समीक्षकों को प्रभावित करने में नाकाम रही और सभी ने इसे फ्लॉप करार दिया.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठा रहे दर्शकों ने पहले से भट्ट परिवार के खिलाफ अपना गुस्सा ट्रेलर में जाहिर कर दिया था और फिल्म के साथ भी वही हश्र हुआ. फिल्म दर्शकों को भी बिल्कुल पसंद नहीं आई.
फिल्म के लिए 'असहनीय', और 'अकथनीय' जैसे विशेषण का उपयोग किया गया.
पढ़ें : लता मंगेशकर की बिल्डिंग सील, परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट
फिल्म 'सड़क 2' की कहानी एक लड़की आर्या (आलिया भट्ट) पर केंद्रित है. यह लड़की इस फिल्म में एक फर्जी बाबा गुरूजी (मकरंद देशपांडे) का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि आर्या मानती है कि उसकी मां की मौत का जिम्मेदार बाबा गुरूजी हैं. इस बदले की जंग में आर्या का साथ देता है एक टैक्सी ड्राइवर रवि (संजय दत्त). क्योंकि रवि भी अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार बाबा को मानता है. इसके बाद बाबा से बदला लेने के लिए रवि और आर्या कैलाश जाते हैं. इस सफर में उनके साथ आर्या का ब्वॉयफ्रेंड विशाल (आदित्य रॉय कपूर) भी साथ जाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">