ETV Bharat / sitara

आयुष्मान ने सुनाई एक कविता, लिखा-'सब अर्धनिर्मित है'

आयुष्मान खुराना अपने एक्टिंग से सभी का दिल जीतने में तो माहिर हैं, इसी के साथ-साथ उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक कविता सुनाई. जिसको उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Ayushmann Khurrana, Ayushmann Khurrana news, Ayushmann Khurrana updates, Ayushmann Khurrana new poem, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना की कविता, आयुष्मान खुराना ने सुनाई नई कविता
आयुष्मान ने सुनाई एक कविता, लिखा-'सब अर्धनिर्मित है'
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 6:31 PM IST

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने काव्य कौशल से कई दिल जीते हैं. एक बार फिर से अभिनेता ने बुधवार के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी लिखी एक नई कविता को सुनाया.

जिसका शीर्षक 'सब अर्धनिर्मित है' है. 35 वर्षीय स्टार ने कविता का पाठ करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया.

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में पूरी कविता लिखी भी है. उन्होंने लिखा, यहां कोई मित्र नहीं है, कोई आश्वस्त चरित्र नहीं है, सब अर्धनिर्मित है.

अर्धनिर्मित इमारतें हैं, अर्धनिर्मित बच्चों कि शरारतें हैं, अर्धनिर्मित ज़िन्दगी कि शर्ते हैं, अर्धनिर्मित जीवन पाने के लिए लोग रोज़ यहां मरते हैं.

अर्धनिर्मित है यहां के प्रेमियों का प्यार, अर्धनिर्मित है यहां मनुष्यों के जीवन के आधार.

आज का दिन अर्धनिर्मित है, न धूप है, न छाओं है, मंजिल कि डगर से विपरीत चलते पांव है.

अर्धनिर्मित सी सेहत है, न कभी देखा निरोगी काया को, न कभी दिल से कहा अलविदा माया को, हमारी अर्धनिर्मित सी कहानी है, अर्धनिर्मित हमारे युवाओं कि जवानी है.

हम रोज़ एक अर्धनिर्मित शय्या पर लेटे हुए एक अर्धनिर्मित सा सपना देखते हैं, उस सपने में हम अपनी अर्धनिर्मित आकांक्षाओं को आसमानों में फेंकते हैं.

आसमान को भी इन आकांक्षाओं को समेटकर अर्धनिर्मित होने का एहसास होता होगा, क्योंकि यह आकांक्षाएं हमारी नहीं आसमान की है, बिलकुल वैसे ही जैसे यह अर्धनिर्मित गाथा तुम्हारी है और आयुष्मान की है.

पढ़ें : कोविड-19 : बिग बी ने वीडियो के जरिए दिया यह मैसेज, पीएम मोदी ने भी किया शेयर

आयुष्मान की तरह, बॉलीवुड के कई सितारे वर्तमान में सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर सेल्फ-आइसोलेशन में हैं.

स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 600 के पार हो गई है.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने काव्य कौशल से कई दिल जीते हैं. एक बार फिर से अभिनेता ने बुधवार के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी लिखी एक नई कविता को सुनाया.

जिसका शीर्षक 'सब अर्धनिर्मित है' है. 35 वर्षीय स्टार ने कविता का पाठ करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया.

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में पूरी कविता लिखी भी है. उन्होंने लिखा, यहां कोई मित्र नहीं है, कोई आश्वस्त चरित्र नहीं है, सब अर्धनिर्मित है.

अर्धनिर्मित इमारतें हैं, अर्धनिर्मित बच्चों कि शरारतें हैं, अर्धनिर्मित ज़िन्दगी कि शर्ते हैं, अर्धनिर्मित जीवन पाने के लिए लोग रोज़ यहां मरते हैं.

अर्धनिर्मित है यहां के प्रेमियों का प्यार, अर्धनिर्मित है यहां मनुष्यों के जीवन के आधार.

आज का दिन अर्धनिर्मित है, न धूप है, न छाओं है, मंजिल कि डगर से विपरीत चलते पांव है.

अर्धनिर्मित सी सेहत है, न कभी देखा निरोगी काया को, न कभी दिल से कहा अलविदा माया को, हमारी अर्धनिर्मित सी कहानी है, अर्धनिर्मित हमारे युवाओं कि जवानी है.

हम रोज़ एक अर्धनिर्मित शय्या पर लेटे हुए एक अर्धनिर्मित सा सपना देखते हैं, उस सपने में हम अपनी अर्धनिर्मित आकांक्षाओं को आसमानों में फेंकते हैं.

आसमान को भी इन आकांक्षाओं को समेटकर अर्धनिर्मित होने का एहसास होता होगा, क्योंकि यह आकांक्षाएं हमारी नहीं आसमान की है, बिलकुल वैसे ही जैसे यह अर्धनिर्मित गाथा तुम्हारी है और आयुष्मान की है.

पढ़ें : कोविड-19 : बिग बी ने वीडियो के जरिए दिया यह मैसेज, पीएम मोदी ने भी किया शेयर

आयुष्मान की तरह, बॉलीवुड के कई सितारे वर्तमान में सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर सेल्फ-आइसोलेशन में हैं.

स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 600 के पार हो गई है.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.