ETV Bharat / sitara

'सांड की आंख' अमेरिका में दोबारा होगी रिलीज - taapsee pannu

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' को अमेरिकी शहर में दोबारा रिलीज किया गया. जिसकी जानकारी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर साझा की है.

Saand Ki Aankh re-releases in the US
'सांड की आंख' अमेरिका में दोबारा होगी रिलीज
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:08 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अभिनीत 'सांड की आंख' को कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिकी शहर में दोबारा रिलीज किया गया.

रिलायंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर इस अमेरिकी शहर में फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखा गया, "न्यू जर्सी बुल्स आई के लिए है तैयार! हैशटैगसांडकीआंख को साउथ प्लेनफील्ड के रीगल कॉमर्स सेंटर में स्थित रीगल हेडली थिएटर और नॉर्थ ब्रंसविक टाउनशिप के आरपीएक्स में फिर से रिलीज किया जा रहा है. "

तापसी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को साझा किया है.

Saand Ki Aankh re-releases in the US
तापसी की इंस्टाग्राम स्टोरी

तापसी और भूमि इस फिल्म में शार्प शूटर्स के किरदार में थीं, जिसे पिछले साल रिलीज किया गया था.

पढ़ें : 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म

'सांड की आंख' से पहले 'सुपर 30', 'गुड न्यूज', 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्में भी हाल ही में दूसरे देशों में दिखाई जा चुकी हैं. हालांकि, अपने देशों में अब भी सिनेमाघरों के खुलने पर रोक लगी हुई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अभिनीत 'सांड की आंख' को कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिकी शहर में दोबारा रिलीज किया गया.

रिलायंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर इस अमेरिकी शहर में फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखा गया, "न्यू जर्सी बुल्स आई के लिए है तैयार! हैशटैगसांडकीआंख को साउथ प्लेनफील्ड के रीगल कॉमर्स सेंटर में स्थित रीगल हेडली थिएटर और नॉर्थ ब्रंसविक टाउनशिप के आरपीएक्स में फिर से रिलीज किया जा रहा है. "

तापसी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को साझा किया है.

Saand Ki Aankh re-releases in the US
तापसी की इंस्टाग्राम स्टोरी

तापसी और भूमि इस फिल्म में शार्प शूटर्स के किरदार में थीं, जिसे पिछले साल रिलीज किया गया था.

पढ़ें : 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म

'सांड की आंख' से पहले 'सुपर 30', 'गुड न्यूज', 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्में भी हाल ही में दूसरे देशों में दिखाई जा चुकी हैं. हालांकि, अपने देशों में अब भी सिनेमाघरों के खुलने पर रोक लगी हुई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.