हैदराबाद : जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से फिल्म जगत पर बुरा असर पड़ रहा है. बीते दो सालों से अटकी हुईं फिल्में इस संक्रमण के कारण सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. कोरोना के कारण बार-बार फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है. अब धीरे-धीरे माहौल सामान्य होने पर फिल्मों की नई रिलीज डेट का एक-एक कर खुलासा हो रहा है. बात करेंगे कोरोना के कारण रुकीं उन 6 फिल्मों की, जो सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार खड़ी हैं.
आरआरआर
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की मच अवेटेड, बिग बजट और जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'आरआरआर' एक बार फिर रिलीज के लिए ताक लगाए बैठी है. कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीजिंग को कई बार पोस्टपोन के करने के बाद अब यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. कोरोना के कारण फिल्म पहले 13 अक्टूबर 2021 और 7 जनवरी 2022 को रिलीज नहीं हो पाई थी.
वलीमाई
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जबरदस्त एक्शन एक्टर अजीत कुमार की फुल ऑफ एक्शन मूवी 'वलीमाई' का ट्रेलर देख लोगों के पसीने छूट गये थे. वलीमाई का ट्रेलर देखने के बाद से अजीत के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इस साल 13 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से पोस्टपोन हो गई. अब फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी.
आचार्य
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण स्टारर फिल्म 'आचार्य' भी कोरोना की वजह से बार-बार लटक रही थी. कोरातला सिवा के निर्देशन में बनी बाप-बेटे की जोड़ी की फिल्म 'आचार्य' को पहले फरवरी में रिलीज करने का प्लान का था, लेकिन कोरोना की थर्ड वेव में यह फिल्म भी अटक गई. इसके बाद फिल्म को 1 अप्रैल 2022 को रिलीज करना था, लेकिन 'आआरआर' के 25 मार्च को रिलीज के एलान ने 'आचार्य' की रिलीज डेट को 1 अप्रैल से 29 अप्रैल कर दिया. बता दें, 'आरआरआर' और 'आचार्य' दोनों ही बिग बजट फिल्म हैं. ऐसे में 'आरआरआर' के एक हफ्ते बाद रिलीज करने से फिल्म 'आचार्य' की कमाई पर असर पड़ सकता है.
अटैक
बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' भी कोरोना की वजह से बीते महीने रिलीज नहीं हो पाई थी. जॉन की एक्शन और थ्रीलर फिल्म 'अटैक' पहले 28 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही थी, जिसे कोरोना की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया. अब 3 फरवरी (गुरुवार) को फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया गया है. साश्वत सचदेव के निर्देशन में बनी फिल्म 'अटैक' अब 1 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
लाल सिंह चड्ढा
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को पिछली बार बतौर एक्टर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' (2018) में देखा गया था. इसके बाद उन्हें फिल्म 'कोई जाने ना' (2021) में आइटम नंबर सॉन्ग 'हरफनमौला' में देखा गया था. इधर, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म बीते साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनी थी. अब फिल्म की नई रिलीज डेट 14 अप्रैल 2022 यानी बैसाखी के मौके पर रखी गई है.
राधे-श्याम
'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर मेगाबजट फिल्म 'राधे श्याम' का भी एक्टर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. प्रभास के फैंस बेचैन हैं कि आखिर फिल्म कब रिलीज होगी. फिल्म पहले 30 जुलाई 2021 कोरोना की वजह से रिलीज नहीं हो सकी. इसके बाद फिल्म को 14 जनवरी 2022 को मंकर संक्रांति के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना की थर्ड वेव ने रिलीज नहीं होने दिया. अब फिल्म 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में आने को तैयार है. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है.
ये भी पढे़ं : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से अजय देवगन का FIRST LOOK रिलीज, इस दिन आएगा फिल्म का ट्रेलर