मुंबई: रेडियो जॉकी और अभिनेता रोशन अब्बास ने दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ हिंसा पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की चुप्पी पर सवाल उठाया है. अब्बास ने मंगलवार को ट्विटर पर शाहरुख से पूछा कि उन्हें किसने चुप कराया है.
-
Say something @iamsrk you are from Jamia too. Who has made you so quiet? #IStandWithJamiaMilliaStudents
— Roshan Abbas (@roshanabbas) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Say something @iamsrk you are from Jamia too. Who has made you so quiet? #IStandWithJamiaMilliaStudents
— Roshan Abbas (@roshanabbas) December 17, 2019Say something @iamsrk you are from Jamia too. Who has made you so quiet? #IStandWithJamiaMilliaStudents
— Roshan Abbas (@roshanabbas) December 17, 2019
पढ़ें: सलमान ने शेयर किया 'दबंग 3' का रोमांटिक प्रोमो, पूछा- किंग ऑफ रोमांस शाहरूख या हम?
अब्बास ने ट्वीट किया, 'कुछ तो कहो आप भी जामिया से हैं. आपको किसने शांत किया है? #स्टैंड विथ जामिया स्टूडेंट्स.'
राजकुमार राव, तापसी पन्नू, अलंकृता श्रीवास्तव, ऋचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप और परिणीति चोपड़ा सहित बॉलीवुड हस्तियों के एक समूह ने सोमवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और देशव्यापी तनाव के बारे में अपनी राय पोस्ट की है, जो देश भर में फैला है. दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में रविवार के विरोध के बाद यह सब शुरू हुआ.
हालांकि, अमिताभ बच्चन, एसआरके, सलमान खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड दिग्गजों ने अभी तक कोई रुख नहीं अपनाया है. अक्षय कुमार को जामिया से संबंधित एक ट्वीट पसंद आया और फिर उन्होंने कहा कि उन्होंने गलती से ऐसा किया है, जिससे सोशल मीडिया उन पर व्यापक रूप से भड़का हुआ है.
अब्बास का ट्वीट सीएए के खिलाफ गंभीर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आता है, जो दिल्ली, असम, हैदराबाद, अलीगढ़ और कोलकाता सहित देश के विभिन्न हिस्सों में जारी है.
संसद के शीतकालीन सत्र में पारित विवादास्पद अधिनियम में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रयास किया गया है.
इनपुट-आईएएनएस