ETV Bharat / sitara

दिल्ली हिंसा पर बोले रोहित शेट्टी - 'शांत रहें, चुप रहें' - सूर्यवंशी ट्रेलर लॉन्च

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर आगामी सुपरकॉप फिल्म 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे फिल्म के निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने दिल्ली हिंसा पर बात करते हुए कहा कि अभी सबसे अच्छा यह होगा कि 'हम शांत रहें और चुप रहें.'

ETVbharat
दिल्ली हिंसा पर बोले रोहित शेट्टी - 'शांत रहें, चुप रहें'
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:57 AM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, उसमें आंतकवाद को खत्म करने और हिंदू-मुस्लिम एकता की बात की गई है. फिल्म निर्माता से दिल्ली में हुई भारी हिंसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फैंस से बिना जमीनी हकीकत जाने अफवाह फैलाने से बचने की अपील की.

सोमवार को आयोजित 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिल्ली हिंसा पर निर्माता ने कहा, 'दिल्ली या देश में जो हो रहा है वह गंभीर मुद्दा है. बहुत से लोग हैं जो बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि इस समय शांत रहना सबसे अच्छा होगा. हमारे अधिकारी और सरकार और लोग दिल्ली में काम कर रहे हैं.'

पढ़ें- 'सूर्यवंशी' ट्रेलर : मुंबई को बचाने के लिए साथ आए सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा

फिल्म निर्माता ने आगे कहा, 'हम यहां मुंबई में ट्रेलर लॉन्च पर अच्छा समय बिता रहे हैं, और दिल्ली में जो हुआ उसके बारे में बात करना सबसे आसान होगा. अभी, सबसे अच्छी चीज होगी शांत रहें और चुप रहें. हर कोई बात कर रहा है और यह बस धमाचौकड़ी मचा देता है. शांत रहो, लोग इस पर काम कर रहे हैं. हमें जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है. हम में से किसी को नहीं पता कि दंगों में रहना कैसा होता है. यह भयावह है. हमें अभी ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए.'

दिल्ली हिंसा पर बोले रोहित शेट्टी - 'शांत रहें, चुप रहें'

ट्रेलर लॉन्च में शेट्टी के साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी मौजूद थे. अजय और रणवीर आगामी फिल्म में अपने सुपरकॉप अवतार 'सिंघम' और 'सिम्बा' के रोल में कैमियो कर रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'सूर्यवंशी' को करण जौहर, रिलाइंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी ने मिलकर निर्मित किया है. फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, उसमें आंतकवाद को खत्म करने और हिंदू-मुस्लिम एकता की बात की गई है. फिल्म निर्माता से दिल्ली में हुई भारी हिंसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फैंस से बिना जमीनी हकीकत जाने अफवाह फैलाने से बचने की अपील की.

सोमवार को आयोजित 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिल्ली हिंसा पर निर्माता ने कहा, 'दिल्ली या देश में जो हो रहा है वह गंभीर मुद्दा है. बहुत से लोग हैं जो बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि इस समय शांत रहना सबसे अच्छा होगा. हमारे अधिकारी और सरकार और लोग दिल्ली में काम कर रहे हैं.'

पढ़ें- 'सूर्यवंशी' ट्रेलर : मुंबई को बचाने के लिए साथ आए सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा

फिल्म निर्माता ने आगे कहा, 'हम यहां मुंबई में ट्रेलर लॉन्च पर अच्छा समय बिता रहे हैं, और दिल्ली में जो हुआ उसके बारे में बात करना सबसे आसान होगा. अभी, सबसे अच्छी चीज होगी शांत रहें और चुप रहें. हर कोई बात कर रहा है और यह बस धमाचौकड़ी मचा देता है. शांत रहो, लोग इस पर काम कर रहे हैं. हमें जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है. हम में से किसी को नहीं पता कि दंगों में रहना कैसा होता है. यह भयावह है. हमें अभी ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए.'

दिल्ली हिंसा पर बोले रोहित शेट्टी - 'शांत रहें, चुप रहें'

ट्रेलर लॉन्च में शेट्टी के साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी मौजूद थे. अजय और रणवीर आगामी फिल्म में अपने सुपरकॉप अवतार 'सिंघम' और 'सिम्बा' के रोल में कैमियो कर रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'सूर्यवंशी' को करण जौहर, रिलाइंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी ने मिलकर निर्मित किया है. फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.