ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर के एक्टिंग में कदम रखने की वजह : रॉबर्ट डी नीरो, एल पचिनो - अनुपम खेर रॉबर्ट डी नीरो एल पचिनो

एक्टिंग जगत के दो बड़े लेजेंड्स रॉबर्ट डी नीरो और एल पचिनो की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए अनुपम खेर ने इनको अपने एक्टिंग करियर को शुरू करने की 'वजह' बताया. भारतीय अभिनेता ने दोनों वेटरन स्टार्स को 'गॉडफादर' की संज्ञा देते हुए इनकी काबिलियत की तारीफ में पोस्ट लिखा.

Anupam kher, robert de niro, Al pacino, ETVbharat
अनुपम खेर के एक्टिंग में कदम रखने की वजह : रॉबर्ट डी नीरो, एल पचिनो
author img

By

Published : May 15, 2020, 3:10 PM IST

मुंबईः वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया हैंडल पर दो हॉलीवुड लेजेंड्स रॉबर्ट डी नीरो और एल पचिनो की पुरानी तस्वीर साझा की और बताया कि उनके एक्टिंग करियर में इन अभिनेताओं का बहुत प्रभाव रहा है.

अपने इंस्टाग्राम पर 'कुछ कुछ होता है' अभिनेता ने खुलासा किया कि हॉलीवुड स्टार्स की इस तस्वीर को उनके दोस्त ने भेजी है और कहा, 'ये तो दस्वीरें पिछले 45 सालों में एक्टिंग को परिभाषित करते हैं.'

अनुपम ने अपने कैप्शन में इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि किस तरह दोनों सितारे आज भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.

खेर, जिन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर एक्टिंग में करियर बनाया उन्होंने हॉलीवुड के इन दो बड़े नामों को ड्रामा स्कूल जॉइन करने की वजह बताई.

'गॉडफादर्स' के हैश्टैग का इस्तेमाल करते हुए खेर ने लिखा, 'इन्होंने ही मुझे मेरा ड्रामा स्कूल @actorspapers खोलने के लिए प्रेरित किया.'

'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' अभिनेता ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा, 'ये दोनों वर्ल्ड सिनेमा के अनमोल रत्न हैं. भगवान इन्हें लंबी और स्वस्थ उम्र दे.'

रॉबर्ट और खेर के बीच दोस्ताना रिश्ते भी हैं. दोनों ने 2012 में आई 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में स्क्रीन स्पेस भी साझा किया था.

अनुपम को अपने 65वें जन्मदिन पर डी नीरो के साथ सेलिब्रेट करते हुए भी देखा गया था.

पढ़ें- मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

एक्टिंग जगत में सबसे बड़े दो नाम- रॉबर्ट डी नीरो और एल पचिनो ने 'गॉडफादर' सीरीज, 'कास्टिंग बाय', 'आई न्यू इट वाज यू' और 'द आइरिशमैन' जैसी कमाल की फिल्मों में साथ काम किया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया हैंडल पर दो हॉलीवुड लेजेंड्स रॉबर्ट डी नीरो और एल पचिनो की पुरानी तस्वीर साझा की और बताया कि उनके एक्टिंग करियर में इन अभिनेताओं का बहुत प्रभाव रहा है.

अपने इंस्टाग्राम पर 'कुछ कुछ होता है' अभिनेता ने खुलासा किया कि हॉलीवुड स्टार्स की इस तस्वीर को उनके दोस्त ने भेजी है और कहा, 'ये तो दस्वीरें पिछले 45 सालों में एक्टिंग को परिभाषित करते हैं.'

अनुपम ने अपने कैप्शन में इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि किस तरह दोनों सितारे आज भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.

खेर, जिन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर एक्टिंग में करियर बनाया उन्होंने हॉलीवुड के इन दो बड़े नामों को ड्रामा स्कूल जॉइन करने की वजह बताई.

'गॉडफादर्स' के हैश्टैग का इस्तेमाल करते हुए खेर ने लिखा, 'इन्होंने ही मुझे मेरा ड्रामा स्कूल @actorspapers खोलने के लिए प्रेरित किया.'

'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' अभिनेता ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा, 'ये दोनों वर्ल्ड सिनेमा के अनमोल रत्न हैं. भगवान इन्हें लंबी और स्वस्थ उम्र दे.'

रॉबर्ट और खेर के बीच दोस्ताना रिश्ते भी हैं. दोनों ने 2012 में आई 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में स्क्रीन स्पेस भी साझा किया था.

अनुपम को अपने 65वें जन्मदिन पर डी नीरो के साथ सेलिब्रेट करते हुए भी देखा गया था.

पढ़ें- मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

एक्टिंग जगत में सबसे बड़े दो नाम- रॉबर्ट डी नीरो और एल पचिनो ने 'गॉडफादर' सीरीज, 'कास्टिंग बाय', 'आई न्यू इट वाज यू' और 'द आइरिशमैन' जैसी कमाल की फिल्मों में साथ काम किया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.