मुंबई : अभिनेता रितेश देशमुख अपने दिवंगत पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के जीवन पर एक फिल्म बनाने की उम्मीद करते हैं.
उन्होंने कहा कि वह सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उनके पिता की यात्रा के साथ भी न्याय करेगी.
रितेश ने कहा, 'यह एक इंसान की चमत्कारी यात्राओं में से एक है. उन्होंने एक सरपंच (ग्राम सभा के प्रमुख) के रूप में शुरुआत की और एक राज्य के मुख्यमंत्री बने. कई बार, लोगों ने उनके जीवन के बारे में स्क्रिप्ट लिखी और मुझसे पूछा, लेकिन फिल्म बनाना इतना आसान नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'जब कोई विषय आपके दिल के बहुत करीब होता है तो आप निष्पक्षता को भूल जाते हैं. बस मान लीजिए, मैं उनके जीवन पर एक फिल्म बनाता हूं और लोग कहते हैं कि मैंने उनके बारे में केवल अच्छी चीजें दिखाई हैं और उनके जीवन के दूसरे पक्ष को नहीं दिखाया है. अगर कोई और इसे बनाता है, तो मैं कहूंगा, 'वह ऐसे नहीं थे, वह कभी इस तरह की बात नहीं करते थे और कुछ चीजें उनके जीवन में कभी नहीं हुई. इसलिए, जब आप फिल्में बनाते हैं तो हमेशा उस विषय के राय में अंतर होगा.
अभिनेता ने आगे कहा, 'जब आप किसी के जीवन पर एक किताब लिखते हैं, तो आप 500 या 600 पेज लिख सकते हैं, लेकिन दो घंटे की फिल्म में किसी व्यक्ति के जीवन के सभी पहलुओं को दिखाना बहुत मुश्किल है. यदि आप सफल नहीं होते हैं, तो बायोपिक उबाऊ हो जाती है.'
पढ़ें : Tweet Today: करण ने 'शीर कोरमा' के ट्रेलर की दी जानकारी, ऋतिक ने शाहिद को कहा 'हैप्पी बर्थडे'
बात करें वर्कफ्रंट की तो, रितेश आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के साथ 'मरजावां' में दिखाई दिए थे, उन्हें अगली बार 'बागी 3' में देखा जाएगा. 41 वर्षीय स्टार को 'हाउसफुल 5' और ऐतिहासिक ड्रामा 'छत्रपति शिवाजी' के लिए भी लिया गया है.
(इनपुट-आईएएनएस)