ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड हस्तियों ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई - Lok Sabha elections Results

बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में नरेंद्र मोदी का रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने अपनी फ़िल्म का पोस्टर शेयर करके अपने जज़्बात ज़ाहिर किए हैं. पोस्टर पर लिखा है- आ रहे हैं दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अब कोई रोक नहीं सकता.

PM Narendra Modi
author img

By

Published : May 23, 2019, 2:06 PM IST

मुंबई: लोक सभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की उम्मीद ज़ोर पकड़ रही है. मतगणना के इस रुझान को देखते हुए बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना शुरू कर दिया है.


एक्टर रितेश देशमुख ने मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, 'भारत ने फ़ैसला दे दिया है- प्रजातंत्र का जश्न मनाना चाहिए. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भारी जीत के लिए बधाई'.'

  • India 🇮🇳 has decided- Democracy needs to be celebrated. Many Congratulations to our Hon Prime Minister @narendramodi ji on this huge verdict.

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में नरेंद्र मोदी का रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने अपनी फ़िल्म का पोस्टर शेयर करके अपने जज़्बात ज़ाहिर किए हैं. इस पोस्टर पर नरेंद्र मोदी के किरदार में दिख रहे विवेक दोनों हाथ उठाकर जीत का इस्तकबाल कर रहे हैं.


पोस्टर पर लिखा है- आ रहे हैं दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अब कोई रोक नहीं सकता. फ़िल्म 24 मई को रिलीज़ हो रही है.


इसी के साथ सिंगर आशा भोंसले ने लिखा, 'भारतीय मतदाताओं ने बुद्धिमानी के साथ वोट किया है. आदरणीय पीएम मोदी, एनडीए और बीजेपी को बधाई, जो देश को स्वर्ण युग में लेकर गए हैं. इसका काफ़ी समय से इंतज़ार था.

  • The Indian electorate has voted wisely. Congratulations to Hon. PM Modi, NDA & all BJP party cadres who have worked tirelessly to take our country into a Golden Age that is long overdue. Jai Hind 🙏🏼

    — ashabhosle (@ashabhosle) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


शेखर सुमन ने बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुए लिखा है- मोदी एक ऐसे योद्धा के तौर पर उभरे हैं, जो अविजित है. एक तरह से वह वन मैन आर्मी हैं.'

  • Modi has emerged a warrior who is invincible.He is virtually a one man army. Congress needs to do a lot of rethinking if it needs to be in the fray.They are still in the kindergarten when it comes to politics.#BJP #2019Elections #AcceptTheVerdict

    — Shekhar Suman (@shekharsuman7) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक रहे अनुपम खेर ने सिर्फ़ इतना लिखा है, आएगा तो... और उसके बाद स्माइली बनाकर छोड़ दिया है.


बता दें कि अनुपम की पत्नी किरण खेर बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ से दूसरी बार लोक सभा चुनाव में उतरी हैं.

  • आएगा तो................ :):):) 😎

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्वीट में फिंगर्स क्रॉस्ड का इमोजी देकर रिजल्ट के लिए अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया.

  • 🤞

    — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई: लोक सभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की उम्मीद ज़ोर पकड़ रही है. मतगणना के इस रुझान को देखते हुए बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना शुरू कर दिया है.


एक्टर रितेश देशमुख ने मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, 'भारत ने फ़ैसला दे दिया है- प्रजातंत्र का जश्न मनाना चाहिए. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भारी जीत के लिए बधाई'.'

  • India 🇮🇳 has decided- Democracy needs to be celebrated. Many Congratulations to our Hon Prime Minister @narendramodi ji on this huge verdict.

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में नरेंद्र मोदी का रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने अपनी फ़िल्म का पोस्टर शेयर करके अपने जज़्बात ज़ाहिर किए हैं. इस पोस्टर पर नरेंद्र मोदी के किरदार में दिख रहे विवेक दोनों हाथ उठाकर जीत का इस्तकबाल कर रहे हैं.


पोस्टर पर लिखा है- आ रहे हैं दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अब कोई रोक नहीं सकता. फ़िल्म 24 मई को रिलीज़ हो रही है.


इसी के साथ सिंगर आशा भोंसले ने लिखा, 'भारतीय मतदाताओं ने बुद्धिमानी के साथ वोट किया है. आदरणीय पीएम मोदी, एनडीए और बीजेपी को बधाई, जो देश को स्वर्ण युग में लेकर गए हैं. इसका काफ़ी समय से इंतज़ार था.

  • The Indian electorate has voted wisely. Congratulations to Hon. PM Modi, NDA & all BJP party cadres who have worked tirelessly to take our country into a Golden Age that is long overdue. Jai Hind 🙏🏼

    — ashabhosle (@ashabhosle) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


शेखर सुमन ने बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुए लिखा है- मोदी एक ऐसे योद्धा के तौर पर उभरे हैं, जो अविजित है. एक तरह से वह वन मैन आर्मी हैं.'

  • Modi has emerged a warrior who is invincible.He is virtually a one man army. Congress needs to do a lot of rethinking if it needs to be in the fray.They are still in the kindergarten when it comes to politics.#BJP #2019Elections #AcceptTheVerdict

    — Shekhar Suman (@shekharsuman7) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक रहे अनुपम खेर ने सिर्फ़ इतना लिखा है, आएगा तो... और उसके बाद स्माइली बनाकर छोड़ दिया है.


बता दें कि अनुपम की पत्नी किरण खेर बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ से दूसरी बार लोक सभा चुनाव में उतरी हैं.

  • आएगा तो................ :):):) 😎

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्वीट में फिंगर्स क्रॉस्ड का इमोजी देकर रिजल्ट के लिए अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया.

  • 🤞

    — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

मुंबई: लोक सभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की उम्मीद ज़ोर पकड़ रही है. मतगणना के इस रुझान को देखते हुए बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना शुरू कर दिया है.

एक्टर रितेश देशमुख ने मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, 'भारत ने फ़ैसला दे दिया है- प्रजातंत्र का जश्न मनाना चाहिए. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भारी जीत के लिए बधाई'.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में नरेंद्र मोदी का रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने अपनी फ़िल्म का पोस्टर शेयर करके अपने जज़्बात ज़ाहिर किए हैं. इस पोस्टर पर नरेंद्र मोदी के किरदार में दिख रहे विवेक दोनों हाथ उठाकर जीत का इस्तकबाल कर रहे हैं. 

पोस्टर पर लिखा है- आ रहे हैं दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अब कोई रोक नहीं सकता. फ़िल्म 24 मई को रिलीज़ हो रही है.

इसी के साथ सिंगर आशा भोंसले ने लिखा, 'भारतीय मतदाताओं ने बुद्धिमानी के साथ वोट किया है. आदरणीय पीएम मोदी, एनडीए और बीजेपी को बधाई, जो देश को स्वर्ण युग में लेकर गए हैं. इसका काफ़ी समय से इंतज़ार था.

शेखर सुमन ने बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुए लिखा है- मोदी एक ऐसे योद्धा के तौर पर उभरे हैं, जो अविजित है. एक तरह से वह वन मैन आर्मी हैं.'

बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक रहे अनुपम खेर ने सिर्फ़ इतना लिखा है, आएगा तो... और उसके बाद स्माइली बनाकर छोड़ दिया है. 

बता दें कि अनुपम की पत्नी किरण खेर बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ से दूसरी बार लोक सभा चुनाव में उतरी हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.