ETV Bharat / sitara

पाकिस्तानी नागरिक के 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाने पर ऋषि ने कह दी ये बात

पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय टेलीविजन पर गाया 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' तो ऋषि ने ट्वीट कर कहा 'बहुत अच्छा'.

Rishi Kapoor Tweet On Pakistani Citizen Altaf Hussain MQM founder
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 3:12 PM IST

मुंबई : एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट अकसर वायरल होते रहते हैं. लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय बेहद ही बेबाकी से रखने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.

दरअसल, हाल ही में ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने रिपब्लिक भारत चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, एमक्यूएम संस्थापक, ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ हुसैन अर्नब गोस्वेामी के शो में पहुंचें.

इस दौरान अल्ताफ हुसैन ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गीत गाया. ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा, एमक्यूएम फाउंडर और ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ हुसैन ने रिपब्लिक चैनल में अर्नब के साथ 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाया. वह भारत में आश्रम ढूंढ रहे हैं. चीखने-चिल्लान के इस खेल में अर्नब ने अपने हाथ नीचे किए हुए थे. लोल, बहुत नाटकीय था. हम सभी के साथ शांति चाहते हैं.'

  • Hillariousssssss. Altaf Hussain MQM founder,British Pakistani, sings “Saare Jahan se Achcha Hindustan hamara” on Republic Channel with Arnab. He is going ballistic! Looks for Asylum in India. In the shouting game, Arnab loses hands down lol. So dramatic. We want peace with all! pic.twitter.com/N0XZ17LU6P

    — Rishi Kapoor (@chintskap) November 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर ऋषि कपूर का यह ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें, तो कैंसर को हराकर वापस भारत लौटे ऋषि कपूर अब जल्द ही 'तूफान और 'द बॉडी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'तूफान' में ऋषि कपूर के साथ फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी.

मुंबई : एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट अकसर वायरल होते रहते हैं. लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय बेहद ही बेबाकी से रखने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.

दरअसल, हाल ही में ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने रिपब्लिक भारत चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, एमक्यूएम संस्थापक, ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ हुसैन अर्नब गोस्वेामी के शो में पहुंचें.

इस दौरान अल्ताफ हुसैन ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गीत गाया. ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा, एमक्यूएम फाउंडर और ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ हुसैन ने रिपब्लिक चैनल में अर्नब के साथ 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाया. वह भारत में आश्रम ढूंढ रहे हैं. चीखने-चिल्लान के इस खेल में अर्नब ने अपने हाथ नीचे किए हुए थे. लोल, बहुत नाटकीय था. हम सभी के साथ शांति चाहते हैं.'

  • Hillariousssssss. Altaf Hussain MQM founder,British Pakistani, sings “Saare Jahan se Achcha Hindustan hamara” on Republic Channel with Arnab. He is going ballistic! Looks for Asylum in India. In the shouting game, Arnab loses hands down lol. So dramatic. We want peace with all! pic.twitter.com/N0XZ17LU6P

    — Rishi Kapoor (@chintskap) November 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर ऋषि कपूर का यह ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें, तो कैंसर को हराकर वापस भारत लौटे ऋषि कपूर अब जल्द ही 'तूफान और 'द बॉडी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'तूफान' में ऋषि कपूर के साथ फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी.

Intro:Body:

मुंबई : एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट अकसर वायरल होते रहते हैं. लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय बेहद ही बेबाकी से रखने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.



दरअसल, हाल ही में ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने रिपब्लिक भारत चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, एमक्यूएम संस्थापक, ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ हुसैन अर्नब गोस्वेामी के शो में पहुंचें.





इस दौरान अल्ताफ हुसैन ने 'सारे जहां  से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गीत गाया. ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा, एमक्यूएम फाउंडर और ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ हुसैन ने रिपब्लिक चैनल में अर्नब के साथ 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाया. वह भारत में आश्रम ढूंढ रहे हैं. चीखने-चिल्लान के इस खेल में अर्नब ने अपने हाथ नीचे किए हुए थे. लोल, बहुत नाटकीय था. हम सभी के साथ शांति चाहते हैं.'





एक्टर ऋषि कपूर का यह ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें, तो कैंसर को हराकर वापस भारत लौटे ऋषि कपूर अब जल्द ही 'तूफान और 'द बॉडी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'तूफान' में ऋषि कपूर के साथ फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.