मुबई : इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में श्रद्धांजलि सेक्शन के एक भाग के रूप में, इरफान खान की "सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स", ऋषि कपूर की '102 नॉट आउट' और सुशांत सिंह राजपूत की 'केदारनाथ' की स्क्रीनिंग होगी.
बता दें कि यह पहली बार होगा जब भारतीय ऑडियंस को विश्व स्तर पर इरफान खान की फिल्म "सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स" देखने को मिलेगी. इस फिल्म को अनूप सिंह द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है, इसमें इरफान खान ने ऊंट के व्यापारी का किरदार निभाया है.
ऑस्ट्रेलियाई-भारतीय फिल्म निर्माता मितू भौमिक लांगे, जो इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के डायरेक्टर हैं उन्होने कहा, "कलाकार अपनी विरासत के माध्यम से जीते हैं. यह कुछ बेहतरीन पुरुष थे, जिन्होंने कुछ अविश्वसनीय फिल्में की, जो सभी के साथ हमेशा रहेगी. इस अवसर पर उनको याद करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था. हमने अपने दर्शकों के लिए इनकी कुछ बेहतरीन फिल्मे चुनी हैं, ताकि हम उन लोगो को एक बार फिर पर्दे पर जी सकें. फिल्म उद्योग के लिए उन लोगों के जाने के नुकसान की भरपाई होना मुश्किल है लेकिन उनकी फिल्मों का जादू इसके बाद की पीढ़ियों का मनोरंजन करता रहेगा".
पढ़ें : मान्यता दत्त ने साझा किया पति संजय का वीडियो, बोलीं- 'आप ही मेरे राम हैं'
बता दें, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझने के बाद इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया. एक दिन बाद, 30 अप्रैल को, ऋषि कपूर ल्यूकेमिया के साथ अपनी लड़ाई हार गए.
सुशांत 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे. सीबीआई फिलहाल उनकी मौत की जांच कर रही है.