ETV Bharat / sitara

सलमान ने ट्वीट कर ऋषि को अर्पित की श्रद्धांजलि, लिखा-कहा सुना माफ चिंटु सर - सलमान ने ट्वीट कर ऋषि को अर्पित की श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के महान अभिनेता ऋषि कपूर का बीते दिन 67 साल की उम्र में निधन हो गया. जिससे पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. ऐसे में अभिनेता सलमान खान ने भी ट्वीट कर ऋषि को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कहा सुना माफ कर दीजिएगा चिंटु सर.

Rishi kapoor death salman khan apologizes, Rishi kapoor death, salman khan, सलमान ने ट्वीट कर ऋषि को अर्पित की श्रद्धांजलि, सलमान ने ऋषि से मांगी माफी
सलमान ने ट्वीट कर ऋषि को अर्पित की श्रद्धांजलि, लिखा-कहा सुना माफ चिंटु सर
author img

By

Published : May 1, 2020, 12:59 PM IST

मुंबई : बीते दिन यानि कल बॉलीवुड के महान अभिनेता ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कैंसर से जंग जीतकर पिछले साल लौटे ऋषि के जाने की किसी को उम्मीद नहीं थी, इसलिए इस दुख भरी खबर से सब हैरान हैं.

उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है और शोक मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

तमाम एक्टर्स और फ़िल्ममेकर्स वेटरन एक्टर को याद करते हुए उनके बारे में लिख रहे हैं. इस बीच सलमान खान ने ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुख जताते हुए माफ़ी मांगी है. सलमान ने ट्वीट किया, श्रद्धांजलि चिंटू सर. कहा सुना माफ. परिवार और दोस्तों को संबल, शांति और रोशनी मिले.

  • Rest in peace chintu sirrr, kaha suna maaf , strength , peace n light to family n friends...

    — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सलमान और ऋषि के बीच का रिलेशन हमेशा थोड़ा खट्टा-मीठा रहा है. सलमान के साथ उनके रिश्ते में तनाव कुछ साल पहले सोनम कपूर की शादी के वक़्त आया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम के वेडिंग रिसेप्शन में ऋषि ने सलमान का अभिवादन नहीं किया था. ऋषि का सलमान की भाभी सीमा से झगड़ा भी हो गया था. बाद में सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई लगातार उनकेपरिवार या उनका अपमान करता रहेगा तो वह भी उसका सम्मान नहीं करेंगे.इंडस्ट्री में एक-दो परिवार ऐसे हैं, जिनसे उन्हें कभी इज़्ज़त या प्यार नहीं मिला.

पढ़ें- ऋषि कपूर-इरफान खान के निधन पर केआरके ने किया भद्दा ट्वीट, मिलाप ने कहा- 'हमने ही इसे पर दिए हैं..'

बाद में सलमान और ऋषि कपूर के रिश्तों में काफी सुधार आ गया था. ऋषि कपूर की सेहत जब बिगड़ी तो सलमान उनकी खोज-ख़बर लेते रहते थे. ऋषि कपूर नेहिंदी सिनेमा में एक लम्बा और सार्थक सफर तय किया है. उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया. पर्दे पर ऋषि कपूर की छवि एक रोमांटिक हीरो की रही.उन्होंने रोमांस के अलावा थ्रिलर और पारिवारिक फिल्मों में भी काम किया.

मुंबई : बीते दिन यानि कल बॉलीवुड के महान अभिनेता ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कैंसर से जंग जीतकर पिछले साल लौटे ऋषि के जाने की किसी को उम्मीद नहीं थी, इसलिए इस दुख भरी खबर से सब हैरान हैं.

उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है और शोक मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

तमाम एक्टर्स और फ़िल्ममेकर्स वेटरन एक्टर को याद करते हुए उनके बारे में लिख रहे हैं. इस बीच सलमान खान ने ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुख जताते हुए माफ़ी मांगी है. सलमान ने ट्वीट किया, श्रद्धांजलि चिंटू सर. कहा सुना माफ. परिवार और दोस्तों को संबल, शांति और रोशनी मिले.

  • Rest in peace chintu sirrr, kaha suna maaf , strength , peace n light to family n friends...

    — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सलमान और ऋषि के बीच का रिलेशन हमेशा थोड़ा खट्टा-मीठा रहा है. सलमान के साथ उनके रिश्ते में तनाव कुछ साल पहले सोनम कपूर की शादी के वक़्त आया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम के वेडिंग रिसेप्शन में ऋषि ने सलमान का अभिवादन नहीं किया था. ऋषि का सलमान की भाभी सीमा से झगड़ा भी हो गया था. बाद में सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई लगातार उनकेपरिवार या उनका अपमान करता रहेगा तो वह भी उसका सम्मान नहीं करेंगे.इंडस्ट्री में एक-दो परिवार ऐसे हैं, जिनसे उन्हें कभी इज़्ज़त या प्यार नहीं मिला.

पढ़ें- ऋषि कपूर-इरफान खान के निधन पर केआरके ने किया भद्दा ट्वीट, मिलाप ने कहा- 'हमने ही इसे पर दिए हैं..'

बाद में सलमान और ऋषि कपूर के रिश्तों में काफी सुधार आ गया था. ऋषि कपूर की सेहत जब बिगड़ी तो सलमान उनकी खोज-ख़बर लेते रहते थे. ऋषि कपूर नेहिंदी सिनेमा में एक लम्बा और सार्थक सफर तय किया है. उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया. पर्दे पर ऋषि कपूर की छवि एक रोमांटिक हीरो की रही.उन्होंने रोमांस के अलावा थ्रिलर और पारिवारिक फिल्मों में भी काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.