मुंबईः ऋचा चड्ढा, कल्कि केकलां, अमायरा दस्तूर, पुल्कित सम्राट और आदिल हुसैन जैसे बॉलीवुड एक्टर्स ने लॉकडाउन के दौरान शांति और जेंडर समानता का संदेश लोगों तक पहुंचाया.
इन सेलेब्स द्वारा समर्थित कैंपेन वुमन इन फिल्म्स एंड टेलीविजन इंडिया ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें ये सितारे लॉकडाउन के दौरान होने वाले कुछ मुद्दों पर बात की है.
जहां, करीब दो महीनों से सेलेब्स के बर्तन धोने, कुकिंग या फिर फिटनेस वीडियो वायरल हो रहे हैं, वहीं इस वीडियो में आर्टिस्टों ने काम बांटने की सीख देते हुए बताया है कि कैसे लोग अपने साथियों के साथ समानता से रह सकते हैं, उदाहरण के लिए, वीडियो में, कल्कि को ब्रेकफास्ट बनाने के बारे में बात करते देखा जा सकता है तो उनके पार्टनर डॉग को वॉक के लिए ले जाते हैं. आदिल अपनी मातृभाषा आसामी में बता रहे हैं कि उन्हें खाना बनाना कितना पसंद है.
ऋचा को लगता है कि भारत का समाज विविध रंगों से बना है, और अगर संदेश लोगों तक पहुंचाना है तो वह कई भाषाओं में होना चाहिए.
वह कहती हैं, 'अलग-अलग राज्यों के कलाकारों को साथ लाना सोच-समझकर किया गया है ताकि अलग-अलग तबके के लोगों तक बात पहुंचे और एक बहुत बड़ा प्रभाव पड़े. संदेश को समझने के लिए लोगों को भाषा समझनी जरूरी है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- अक्षय-अजय ने गाया 'धारावी रैप', फैलाई कोरोना के खिलाफ जागरूकता
इनके अलावा कई सेलेब्स लागातार मुद्दों पर बात कर रहे हैं और नए-नए वीडियो के जरिए जागरूकता फैला रहे हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)