मुंबई : ऋचा चड्ढा फिल्मों के साथ ही साथ अपने पॉलिटिकल कमेंट्स को लेकर भी चर्चा में रहती है. उनकी वेबसीरीज इनसाइड एज 2 जल्द रिलीज होने जा रही है साथ ही उन्होंने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल प्याज की बेतहाशा कीमतों के बढ़ने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान ट्रेंड हो रहा है.
निर्मला सीतारमण ने कहा था कि मैं ज्यादा प्याज और लहसुन नहीं खाती हूं. मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां प्याज और लहसुन को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है. ऋचा ने निर्मला सीतारमण के इस बयान को रिट्वीट करते हुए कहा कि 'उन्हें केक खाने दीजिए क्योंकि मैं प्याज नहीं खाती हूं'
पढ़ें- Life Beyond Reel: लोगों का मसीहा NTR
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऋचा ने सरकार पर हमला किया हो. इससे पहले बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने संसद भवन में महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर ऋचा ने एक पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस कमेंट को अंतर्राष्ट्रीय शर्मिंदगी बताया था. इससे पहले वे आरे जंगलों के लिए भी विरोध दर्ज करा चुकी हैं.
-
“ Let them eat cake, cuz I eat no onions. “ https://t.co/4hZEfy7miP
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“ Let them eat cake, cuz I eat no onions. “ https://t.co/4hZEfy7miP
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 5, 2019“ Let them eat cake, cuz I eat no onions. “ https://t.co/4hZEfy7miP
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 5, 2019
गौरतलब है कि ऋचा फिल्मों के साथ ही साथ स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में एमेजॉन के लिए एक शो किया है जिसमें प्रयोगधर्मी ऋचा ने स्टैंड अप कॉमेडी की थी. उन्होंने अपना एक जोक शेयर करते हुए कहा था, 'किसी ने सिर्फ इतना कहा कि पाकिस्तान और चीन भारत में प्रदूषण फैलाने वाले जहरीले धुएं को छोड़ रहे हैं. ऐसे बयानों से राजनेता स्टैंड-अप कॉमेडियन को भी चैलेंज कर देते हैं.'