मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फज़ल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आखिरकार अब उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है.
संभवत: यह लव बर्ड्स अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
अभिनेता के प्रवक्ता के अनुसार, दोनों ने मुंबई के एक कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दे दिया है.
प्रवक्ता ने कहा, 'फिलहाल सिर्फ शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख ली गई है.'
उन्होंने आगे कहा, 'कपल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आधिकारिक रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रयासरत हैं, इसके बाद ही समारोह कार्यक्रम होगा. हम बस इतना कह सकते हैं कि यह एक खुशी का अवसर है.'
ऋचा और अली, जिन्होंने "फुकरे" में एक साथ काम किया, चार साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं.
दोनों कलाकारों के डेटिंग की खबरें काफी लंबे समय से सुर्खियों में हैं.
पढ़ें : 'बागी 3' के नए सॉन्ग 'डू यू लव मी' पर लगा चोरी का आरोप
दोनों की साल 2012 में फुकरे के सेट पर मुलाकात हुई थी तब से दोनों एक साथ हैं. अली और ऋचा ने 2015 में डेट करने का फैसला किया था और 2017 में दोनों ने अपना रिश्ता पब्लिक किया.
ये दोनों लगभग 5 सालों से साथ हैं. दोनों को साथ में अलग-अलग पार्टियों और इवेंट्स में साथ स्पॉट किया जाने लगा.