ETV Bharat / sitara

रेणुका शहाणे ने 'त्रिभंगा' से हिंदी फिल्म के निर्देशन में रखा कदम

अभिनेत्री रेणुका शहाणे निर्देशन में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में पहला कदम साल 2009 में रखा था. अब 12 साल बाद 'त्रिभंगा : टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी' के साथ हिंदी फिल्म के निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं. इस लंबे गैप पर अभिनेत्री ने बात की. पढ़ें विस्तार से...

Renuka Shahane opens up on directing her first Hindi film
रेणुका शहाणे ने 'त्रिभंगा' से हिंदी फिल्म के निर्देशन में रखा कदम
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:01 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने साल 2009 में मराठी फिल्म 'रीटा' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में पहला कदम रखा था और अब वह इसके 12 साल बाद 'त्रिभंगा : टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी' के साथ हिंदी फिल्म के निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

इस गैप पर बात करती हुईं रेणुका ने बताया, ' जहां तक 'त्रिभंगा' की बात है, तो स्क्रिप्ट की वजह से ही इसमें देरी हुई है. बात जब एक्टिंग की आती है, तो मैं एक साथ कई चीजें नहीं कर पाती हूं. एक वक्त पर मैं एक, दो या तीन ही रोल कर पाने में सक्षम हूं, लेकिन मेरे लिए निर्देशन एक लंबी प्रक्रिया है.'

वह आगे कहती हैं, ' मैं एक मां भी हूं. घर और काम के बीच बैलेंस बनाने में भी मुझे थोड़ा वक्त लग गया. मुझे नहीं पता था कि अपनी पहली फिल्म के निर्देशन के बाद मुझे इतना लंबा वक्त लग जाएगा, लेकिन फिर कई सारी चीजें हुईं. मुझे लगता है कि अगर मैं किसी चीज का निर्माण करती हूं, तो पहले उसकी स्क्रिप्ट अच्छी हो, जिस पर काम करने में मुझे मजा आए. स्क्रिप्टिंग के चक्कर में ही छह साल निकल गए, इसमें बाद मैंने इसे अपने ढंग से संजोया, निर्माताओं के सामने रखा. सही इंसान तक स्क्रिप्ट को पहुंचाना भी अपने आप में एक लंबी प्रक्रिया है. अब बस उम्मीद करती हूं कि आगे आने वाले समय में इतना ज्यादा वक्त न लगे.

पढ़ें : काजोल ने फिल्म 'त्रिभंगा' का टीजर किया शेयर

यह फिल्म 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने साल 2009 में मराठी फिल्म 'रीटा' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में पहला कदम रखा था और अब वह इसके 12 साल बाद 'त्रिभंगा : टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी' के साथ हिंदी फिल्म के निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

इस गैप पर बात करती हुईं रेणुका ने बताया, ' जहां तक 'त्रिभंगा' की बात है, तो स्क्रिप्ट की वजह से ही इसमें देरी हुई है. बात जब एक्टिंग की आती है, तो मैं एक साथ कई चीजें नहीं कर पाती हूं. एक वक्त पर मैं एक, दो या तीन ही रोल कर पाने में सक्षम हूं, लेकिन मेरे लिए निर्देशन एक लंबी प्रक्रिया है.'

वह आगे कहती हैं, ' मैं एक मां भी हूं. घर और काम के बीच बैलेंस बनाने में भी मुझे थोड़ा वक्त लग गया. मुझे नहीं पता था कि अपनी पहली फिल्म के निर्देशन के बाद मुझे इतना लंबा वक्त लग जाएगा, लेकिन फिर कई सारी चीजें हुईं. मुझे लगता है कि अगर मैं किसी चीज का निर्माण करती हूं, तो पहले उसकी स्क्रिप्ट अच्छी हो, जिस पर काम करने में मुझे मजा आए. स्क्रिप्टिंग के चक्कर में ही छह साल निकल गए, इसमें बाद मैंने इसे अपने ढंग से संजोया, निर्माताओं के सामने रखा. सही इंसान तक स्क्रिप्ट को पहुंचाना भी अपने आप में एक लंबी प्रक्रिया है. अब बस उम्मीद करती हूं कि आगे आने वाले समय में इतना ज्यादा वक्त न लगे.

पढ़ें : काजोल ने फिल्म 'त्रिभंगा' का टीजर किया शेयर

यह फिल्म 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.