ETV Bharat / sitara

माधुरी दीक्षित को निर्देशित करना सपने जैसा : रेणुका शहाणे - Renuka Shahane wants to direct Madhuri Dixit

रेणुका शहाणे जिन्होंने हाल ही में 'त्रिभंगा' का निर्देशन किया है वह माधुरी दीक्षित को निर्देशित करना चाहती हैं. उनका मानना है कि माधुरी की प्रतिभा अभी भी टैप नहीं हुई है.

Renuka Shahane: Always nurtured the dream of directing Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित को निर्देशित करना सपने जैसा : रेणुका शहाणे
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:29 AM IST

मुंबई : रेणुका शहाणे और माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड की 1994 हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन ' और मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' (2018) में साथ काम किया है. अभिनेत्री-निर्देशक रेणुका शहाणे का कहना है कि माधुरी दीक्षित के साथ काम करना उनके लिए एक सपने जैसा है.

माधुरी के बारे में रेणुका ने कहा, 'माधुरी के साथ काम करना एक सपने की तरह है. वह उन सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है, और वह अच्छी इंसान भी हैं.'

रेणुका को लगता है कि माधुरी की प्रतिभा अभी भी टैप नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हमेशा उन्हें एक दिन निर्देशित करने के सपना देखा है. मेरे दिमाग में कई विचार बन रहे हैं. लेकिन एक बार स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही मैं उनसे संपर्क कर पाउंगी.'

पढ़ें : रेणुका शहाणे ने 'त्रिभंगा' से हिंदी फिल्म के निर्देशन में रखा कदम

माधुरी ने रेणुका के हालिया निर्देशन 'त्रिभंगा' के रिलीज के दौरान ट्विटर पर शुभकामनाएं दी थीं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : रेणुका शहाणे और माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड की 1994 हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन ' और मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' (2018) में साथ काम किया है. अभिनेत्री-निर्देशक रेणुका शहाणे का कहना है कि माधुरी दीक्षित के साथ काम करना उनके लिए एक सपने जैसा है.

माधुरी के बारे में रेणुका ने कहा, 'माधुरी के साथ काम करना एक सपने की तरह है. वह उन सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है, और वह अच्छी इंसान भी हैं.'

रेणुका को लगता है कि माधुरी की प्रतिभा अभी भी टैप नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हमेशा उन्हें एक दिन निर्देशित करने के सपना देखा है. मेरे दिमाग में कई विचार बन रहे हैं. लेकिन एक बार स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही मैं उनसे संपर्क कर पाउंगी.'

पढ़ें : रेणुका शहाणे ने 'त्रिभंगा' से हिंदी फिल्म के निर्देशन में रखा कदम

माधुरी ने रेणुका के हालिया निर्देशन 'त्रिभंगा' के रिलीज के दौरान ट्विटर पर शुभकामनाएं दी थीं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.