ETV Bharat / sitara

रेमो डिसूजा को आ रही है सेट की याद, फोटो शेयर कही यह बात - remo dsouza remo dsouza misses being at work

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को इन दिनों अपने फिल्म सेट की याद आ रही है. इस बात की जानकारी रेमो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए दी. जिसमें वह अपने पोस्ट के जरिेये सोच रहे हैं कि उन्हें सेट पर जाने को कब मिलेगा.

remo dsouza misses being at work
रेमो डिसूजा को आ रही है सेट की याद, फोटो शेयर कही यह बात
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 2:52 PM IST

मुंबई : कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा को सेट पर रहने की याद सता रही है और वह यह सोच रहे हैं कि उन्हें सेट पर जाने को कब मिलेगा.

रेमो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी यह भावनाएं व्यक्त कीं.

उन्होंने लिखा, "हर कोई - क्या हुआ?? मैं - कब चालू होगा यार???? सेट पर रहने की याद आ रही है."

उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह सेट पर बैठे किसी शॉट को फिल्माने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग पर बहुत बुरा असर पड़ा है. काफी दिनों तक सब-कुछ बंद पड़ा था.

हालांकि कुछ नियमों के साथ अब थोड़ी बहुत शूटिंग शुरु हुई है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों को अपने सेट की याद आ रही है.

रेमो के अलावा भी कई सितारों ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया कि उन्हें अपने काम पर जाने की याद आ रही है.

पढ़ें : माधुरी दीक्षित को आई सरोज खान की याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

बता दें, रेमो बॉलीवुड के एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने सलमान खान स्टारर 'रेस 3' के अलावा 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2', और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जैसी फिल्में निर्देशित भी है.

साथ ही रेमो डिसूजा कई रिएलिटी शोज़ जैसे डांस प्लस और झलक दिखला जा के जज रह चुके हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा को सेट पर रहने की याद सता रही है और वह यह सोच रहे हैं कि उन्हें सेट पर जाने को कब मिलेगा.

रेमो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी यह भावनाएं व्यक्त कीं.

उन्होंने लिखा, "हर कोई - क्या हुआ?? मैं - कब चालू होगा यार???? सेट पर रहने की याद आ रही है."

उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह सेट पर बैठे किसी शॉट को फिल्माने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग पर बहुत बुरा असर पड़ा है. काफी दिनों तक सब-कुछ बंद पड़ा था.

हालांकि कुछ नियमों के साथ अब थोड़ी बहुत शूटिंग शुरु हुई है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों को अपने सेट की याद आ रही है.

रेमो के अलावा भी कई सितारों ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया कि उन्हें अपने काम पर जाने की याद आ रही है.

पढ़ें : माधुरी दीक्षित को आई सरोज खान की याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

बता दें, रेमो बॉलीवुड के एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने सलमान खान स्टारर 'रेस 3' के अलावा 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2', और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जैसी फिल्में निर्देशित भी है.

साथ ही रेमो डिसूजा कई रिएलिटी शोज़ जैसे डांस प्लस और झलक दिखला जा के जज रह चुके हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.