ETV Bharat / sitara

रवीना टंडन ने इस फेमस मीम सॉन्ग पर बनाया फनी वीडियो - यशराज मुखाटे रैप वीडियो

अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह, शहनाज गिल और यशराज मुखाटे के वायरल हुए रैप वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता पर डांस कर रहीं हैं.

Raveena Tandon recreates Tuada Kutta Tommy  meme rap song
रवीना टंडन ने इस फेमस मीम सॉन्ग पर बनाया फनी वीडियो
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:35 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा ने 'सड्डा कुत्ता कुत्ता' वायरल मीम पर बहुत ही फनी वीडियो बनाया है, जिसे अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस वीडियो में वह अपनी बेटी राशा और अपने दो पालतू कुत्तों के साथ वायरल हुए गाने 'सड्डा कुत्ता कुत्ता' पर लिपसिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शहनाज गिल और यशराज मुखाते के वायरल हुए रैप वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, सड्डा कुत्ता कुत्ता' पर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं.

रेड ड्रेस में अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिख रहीं रवीना ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "यशराज मुखाटे और शहनाज गिल, मुझे यह बहुत पसंद आया. आप दोनों कमाल हैं. इसे देखने से पहले मेरा कभी ढोल बीट पर डांस करने का इतना मन नहीं किया."

यशराज मुखाते नाम के सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेत्री को अपने वायरल गाने पर डांस करते हुए देखकर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "मेरा दिन बन गया."

यह पहली बार नहीं है जब मुखाटे ने संवाद या एक पंक्ति को एक विचित्र तरीके से पेश किया हो. इससे पहले टेलीविजन शो 'साथ निभाना साथिया' के डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' को भी उन्होंने संगीतमय रैप में बदला था, जो खासा लोकप्रिय हुआ था.

पढ़ें : हिमाचल में 'स्विट्जरलैंड का शाहरुख' बनीं रवीना टंडन

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शूरू कर दी थी. इस फिल्म में संजय दत्त भी उनके साथ नजर आने वाले हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा ने 'सड्डा कुत्ता कुत्ता' वायरल मीम पर बहुत ही फनी वीडियो बनाया है, जिसे अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस वीडियो में वह अपनी बेटी राशा और अपने दो पालतू कुत्तों के साथ वायरल हुए गाने 'सड्डा कुत्ता कुत्ता' पर लिपसिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शहनाज गिल और यशराज मुखाते के वायरल हुए रैप वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, सड्डा कुत्ता कुत्ता' पर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं.

रेड ड्रेस में अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिख रहीं रवीना ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "यशराज मुखाटे और शहनाज गिल, मुझे यह बहुत पसंद आया. आप दोनों कमाल हैं. इसे देखने से पहले मेरा कभी ढोल बीट पर डांस करने का इतना मन नहीं किया."

यशराज मुखाते नाम के सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेत्री को अपने वायरल गाने पर डांस करते हुए देखकर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "मेरा दिन बन गया."

यह पहली बार नहीं है जब मुखाटे ने संवाद या एक पंक्ति को एक विचित्र तरीके से पेश किया हो. इससे पहले टेलीविजन शो 'साथ निभाना साथिया' के डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' को भी उन्होंने संगीतमय रैप में बदला था, जो खासा लोकप्रिय हुआ था.

पढ़ें : हिमाचल में 'स्विट्जरलैंड का शाहरुख' बनीं रवीना टंडन

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शूरू कर दी थी. इस फिल्म में संजय दत्त भी उनके साथ नजर आने वाले हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.