ETV Bharat / sitara

रवीना टंडन ने की ओनिर की तारीफ, फिल्ममेकर बनें #प्राउडटूबीमोर कैंपेन का हिस्सा - रवीना टंडन को है ओनिर पर गर्व

रवीना टंडन ने फिल्ममेकर ओनिर की सराहना करते हुए उनके नए कैंपेन #प्राउड टू बी मोर की तारीफ की है जो सेक्सुएलिटी के अलावा आपके वजूद का सपोर्ट करता है.

Raveena tandon praises onir
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 6:22 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री और अब प्रोड्यूसर रवीना टंडन ने फिल्ममेकर ओनिर की सोशल मीडिया पर तारीफ की है. दरअसल ओनिर हाल ही में #प्राउड टू बी मोर कैपेंन का हिस्सा बने हैं. यह कैपेंन इसलिए बेहद खास है क्योंकि वह आपको आपकी सेक्सुएलिटी के परे देखने की नसीहत देती है.

रवीना ने फिल्ममेकर के कैंपेन को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त मुझे तुम पर बहुत गर्व है. @iamonir, हमेशा अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जीना. तुम्हें और शक्ति मिले.'

फिल्ममेकर ओनिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैपेंन की झलक शेयर किया जिसमें वह अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने की बात कर रहें हैं. उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया कि वे गे हैं और उनकी सेक्सुएलिटी उनके काम के बीच में नहीं आती.

पढ़ें- दुआ लीपा पहुंची मुंबई, शेयर किया वीडियो

ओनिर ने कैंपेन वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, '#प्राउड टू बी मोर मैं इस बहुत ही खास कैपेंन का हिस्सा बनकर खुश हूं जो अनेकता और एकता को सेलिब्रेट करता है. जिंदगी एक सेक्सुएलिटी से बहुत बढ़कर है. मैंने फैसला किया है कि जैसी जिंदगी मैं जीना चाहता हूं उसके लिए मैं डरूंगा नहीं.'

फिल्ममेकर ओनिर उन चंद फिल्ममेकर्स में से हैं जो खुलकर समाज के मुद्दों पर बोलते हैं और उन्होंने खुलकर अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में बताया है.

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री और अब प्रोड्यूसर रवीना टंडन ने फिल्ममेकर ओनिर की सोशल मीडिया पर तारीफ की है. दरअसल ओनिर हाल ही में #प्राउड टू बी मोर कैपेंन का हिस्सा बने हैं. यह कैपेंन इसलिए बेहद खास है क्योंकि वह आपको आपकी सेक्सुएलिटी के परे देखने की नसीहत देती है.

रवीना ने फिल्ममेकर के कैंपेन को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त मुझे तुम पर बहुत गर्व है. @iamonir, हमेशा अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जीना. तुम्हें और शक्ति मिले.'

फिल्ममेकर ओनिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैपेंन की झलक शेयर किया जिसमें वह अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने की बात कर रहें हैं. उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया कि वे गे हैं और उनकी सेक्सुएलिटी उनके काम के बीच में नहीं आती.

पढ़ें- दुआ लीपा पहुंची मुंबई, शेयर किया वीडियो

ओनिर ने कैंपेन वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, '#प्राउड टू बी मोर मैं इस बहुत ही खास कैपेंन का हिस्सा बनकर खुश हूं जो अनेकता और एकता को सेलिब्रेट करता है. जिंदगी एक सेक्सुएलिटी से बहुत बढ़कर है. मैंने फैसला किया है कि जैसी जिंदगी मैं जीना चाहता हूं उसके लिए मैं डरूंगा नहीं.'

फिल्ममेकर ओनिर उन चंद फिल्ममेकर्स में से हैं जो खुलकर समाज के मुद्दों पर बोलते हैं और उन्होंने खुलकर अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में बताया है.
Intro:Body:

रवीना टंडन ने की ओनिर की तारीफ, फिल्ममेकर बनें #प्राउडटूबीमोर कैंपेन का हिस्सा

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री और अब प्रोड्यूसर रवीना टंडन ने फिल्ममेकर ओनिर की सोशल मीडिया पर तारीफ की है. दरअसल ओनिर हाल ही में #प्राउड टू बी मोर कैपेंन का हिस्सा बने हैं. यह कैपेंन इसलिए बेहद खास है क्योंकि वह आपको आपकी सेक्सुएलिटी के परे देखने की नसीहत देती है.

रवीना ने फिल्ममेकर के कैंपेन को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त मुझे तुम पर बहुत गर्व है. @iamonir, हमेशा अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जीना. तुम्हें और शक्ति मिले.'

फिल्ममेकर ओनिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैपेंन की झलक शेयर किया जिसमें वह अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने की बात कर रहें हैं. उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया कि वे गे हैं और उनकी सेक्सुएलिटी उनके काम के बीच में नहीं आती.

ओनिर ने कैंपेन वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, '#प्राउड टू बी मोर मैं इस बहुत ही खास कैपेंन का हिस्सा बनकर खुश हूं जो अनेकता और एकता को सेलिब्रेट करता है. जिंदगी एक सेक्सुएलिटी से बहुत बढ़कर है. मैंने फैसला किया है कि जैसी जिंदगी मैं जीना चाहता हूं उसके लिए मैं डरूंगा नहीं.'

फिल्ममेकर ओनिर उन चंद फिल्ममेकर्स में से हैं जो खुलकर समाज के मुद्दों पर बोलते हैं और उन्होंने खुलकर अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में बताया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.