ETV Bharat / sitara

रश्मिका मंदाना ने फैंस से की अपील- 'कृपया ऐसा ना करें, मुझे बुरा लगता है' - रश्मिका मंदाना का बॉलीवुड डेब्यू

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (South Actress Rashmika Mandanna) ने उस फैन के लिए अपना दर्द उजागर किया है, जो उनसे मिलने के लिए 900 किमी दूर मिलने उनसे मिलने आया था. साथ ही अपने फैंस की यह अपील की है.

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 5:48 PM IST

मुंबई : दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (South Actress Rashmika Mandanna) ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक को चेतावनी दी, जो उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर आया था.

अभिनेत्री रश्मिका कुछ ही दिनों पहले अपने नए मुंबई में शिफ्ट हुई हैं. उन्होंने रविवार को ट्विटर पर उस प्रशंसक को चेतावनी दी, जिसने उससे मिलने के लिए 'बहुत दूर यात्रा' की थी. रश्मिका ने उससे ऐसा न करने और इसके बजाय उससे सोशल मीडिया पर जुड़ने का अनुरोध किया.

  • Guys it just came to my notice that one of you had travelled super far and have gone home to see me..
    Please don’t do something like that.. i feel bad that I didn’t get to meet you🥺 I really really hope to meet you one day❤️ but for now show me love here.. I’ll be happy! 🌸🥰

    — Rashmika Mandanna (@iamRashmika) June 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रश्मिका ने रविवार को ट्वीट किया 'दोस्तों यह अभी मेरे ध्यान में आया है कि आप में से एक बहुत दूर की यात्रा कर मुझे देखने के लिए घर पहुंचा. कृपया ऐसा कुछ न करें. मुझे बुरा लगता है कि मैं आपसे नहीं मिल पाई. मुझे वास्तव में एक दिन आपसे मिलने की उम्मीद है, लेकिन अभी के लिए मुझे यहां प्यार दिखाओ. मुझे खुशी होगी.'

फिल्मों की बात करें तो, रश्मिका आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मंजनू' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शांतनु बागची निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : नासिक पुलिस ने रेव पार्टी में धरे 22 लोग, 'बिग बॉस' का पूर्व कंटेस्टेंट भी शामिल

अभिनेत्री अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म 'गुडबॉय' और अल्लू अर्जुन की सह-अभिनीत तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' में भी दिखाई देंगी.

(आईएएनएस)

मुंबई : दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (South Actress Rashmika Mandanna) ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक को चेतावनी दी, जो उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर आया था.

अभिनेत्री रश्मिका कुछ ही दिनों पहले अपने नए मुंबई में शिफ्ट हुई हैं. उन्होंने रविवार को ट्विटर पर उस प्रशंसक को चेतावनी दी, जिसने उससे मिलने के लिए 'बहुत दूर यात्रा' की थी. रश्मिका ने उससे ऐसा न करने और इसके बजाय उससे सोशल मीडिया पर जुड़ने का अनुरोध किया.

  • Guys it just came to my notice that one of you had travelled super far and have gone home to see me..
    Please don’t do something like that.. i feel bad that I didn’t get to meet you🥺 I really really hope to meet you one day❤️ but for now show me love here.. I’ll be happy! 🌸🥰

    — Rashmika Mandanna (@iamRashmika) June 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रश्मिका ने रविवार को ट्वीट किया 'दोस्तों यह अभी मेरे ध्यान में आया है कि आप में से एक बहुत दूर की यात्रा कर मुझे देखने के लिए घर पहुंचा. कृपया ऐसा कुछ न करें. मुझे बुरा लगता है कि मैं आपसे नहीं मिल पाई. मुझे वास्तव में एक दिन आपसे मिलने की उम्मीद है, लेकिन अभी के लिए मुझे यहां प्यार दिखाओ. मुझे खुशी होगी.'

फिल्मों की बात करें तो, रश्मिका आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मंजनू' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शांतनु बागची निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : नासिक पुलिस ने रेव पार्टी में धरे 22 लोग, 'बिग बॉस' का पूर्व कंटेस्टेंट भी शामिल

अभिनेत्री अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म 'गुडबॉय' और अल्लू अर्जुन की सह-अभिनीत तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' में भी दिखाई देंगी.

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 27, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.