ETV Bharat / sitara

रणवीर सिंह की आज़ादी में कन्हैया और बगल में मोदी?.... कुछ यूं दिया जवाब - आज़ादी गाना

रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय विक्की कौशल की उरी के बाद इस साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है. बता दें कि स्ट्रीट और रैप कल्चर को दिखाती गली बॉय में एक गाना है, जिसमें जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार की स्पीच को इस्तेमाल किया गया है.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:13 PM IST

हैदराबाद : एक तरफ जहां रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है कि विक्की कौशल की उरी के बाद अब गली बॉय साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है.


फिल्म के म्यूज़िक ने रिलीज़ से पहले ही अच्छा खासा बज़ क्रिएट किया था. साथ ही इस फिल्म को भारत में रैप कल्चर की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

undefined


बता दें कि स्ट्रीट और रैप कल्चर को दिखाती गली बॉय में एक गाना है, जिसमें जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार की स्पीच को इस्तेमाल किया गया है. आज़ादी नाम के गाने में 2016 के दौरान कन्हैया के स्लोगन्स को सुना जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक इसी सिलसिले में रणवीर ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत की.


फिल्म कंपेनियन में रणवीर से पूछा गया कि एक तरफ आपकी फिल्म में आजादी का ट्रैक इस्तेमाल हुआ है, जिसमें कन्हैया कुमार की स्पीच है और दूसरी तरफ आप इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी को हग करते तस्वीर शेयर करते हैं. एक आर्टिस्ट के तौर पर इस विरोधाभास पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

bollywood update
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


रणवीर ने कहा, "आजादी एक ऐसा गाना है जिसके साथ मैं सीधे तौर पर नहीं जुड़ा हूं. ये गाना एक मॉन्टाज के तौर पर इस्तेमाल हुआ है. इस गाने को डब शर्मा ने तैयार किया है. ये जरूर है कि मैं इस गाने को बेहद पसंद करता हूं. इसके बीट्स काफी अच्छे है. राजनीति जैसी चीज़ों को लेकर मैं खास परवाह नहीं करता हूं, तो मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए अपने आपको योग्य नहीं मानता हूं."


रणवीर गली बॉय के बाद कबीर खान की फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नज़र आने वाले हैं.

हैदराबाद : एक तरफ जहां रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है कि विक्की कौशल की उरी के बाद अब गली बॉय साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है.


फिल्म के म्यूज़िक ने रिलीज़ से पहले ही अच्छा खासा बज़ क्रिएट किया था. साथ ही इस फिल्म को भारत में रैप कल्चर की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

undefined


बता दें कि स्ट्रीट और रैप कल्चर को दिखाती गली बॉय में एक गाना है, जिसमें जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार की स्पीच को इस्तेमाल किया गया है. आज़ादी नाम के गाने में 2016 के दौरान कन्हैया के स्लोगन्स को सुना जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक इसी सिलसिले में रणवीर ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत की.


फिल्म कंपेनियन में रणवीर से पूछा गया कि एक तरफ आपकी फिल्म में आजादी का ट्रैक इस्तेमाल हुआ है, जिसमें कन्हैया कुमार की स्पीच है और दूसरी तरफ आप इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी को हग करते तस्वीर शेयर करते हैं. एक आर्टिस्ट के तौर पर इस विरोधाभास पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

bollywood update
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


रणवीर ने कहा, "आजादी एक ऐसा गाना है जिसके साथ मैं सीधे तौर पर नहीं जुड़ा हूं. ये गाना एक मॉन्टाज के तौर पर इस्तेमाल हुआ है. इस गाने को डब शर्मा ने तैयार किया है. ये जरूर है कि मैं इस गाने को बेहद पसंद करता हूं. इसके बीट्स काफी अच्छे है. राजनीति जैसी चीज़ों को लेकर मैं खास परवाह नहीं करता हूं, तो मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए अपने आपको योग्य नहीं मानता हूं."


रणवीर गली बॉय के बाद कबीर खान की फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नज़र आने वाले हैं.

Keywords: Anurag Kashyap, Taapsee Pannu, Bhumi Pednekar, Nidhi Parmar, Saand Ki Ankh, Saand Ki Ankh first look, Tushar Hiranandani, shooter dadis, Chandro and Prakashi, latest news on Saand Ki Ankh

'Saand Ki Aankh' | Taapsee -Bhumi rock the guns and ghaghra look

Description : The 'shooter dadis' of Anurag Kashyap's film" Saandh Ki Ankh"-Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar, have released their first look from the sets.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.