मुंबईः हाल ही में आईफा की बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी को घर लेकर आए एक्टर रणवीर सिंह ने बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते अपना शैतानी और नटखट रूप दिखाया.
बॉलीवुड के मजाकिया और नटखट बाजीराव ने अपने बचपन की क्यूट मगर नटखट फोटो शेयर की है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनेता बचपन से ही नटखट और मजाकिया किस्म के रहे हैं.
शेयर की हुई तस्वीर में '83' एक्टर किसी को डराने के लिए पोज दे रहे हैं और पोज को पर्फेक्ट बनाने के लिए उन्होंने बड़े-बड़े नकली दांतों का सहारा लिया है.
पढ़ें- आईफा में नजर आया 'दीपवीर' का प्यार, रणवीर ने शेयर की क्यूट फोटो
रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' को हाल ही में 92वें ऑस्कर्स में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म के तौर पर सेलेक्ट किया गया है.रणवीर अगले साल 10 अप्रैल को कबीर खान की अपकमिंग फिल्म '83' में अपनी लेडीलव दीपिका पादूकोण के साथ नजर आने वाले हैं.फिल्म की कास्ट में अभिनेता के अलावा पंकज त्रिपाठी, आर. बदरी, हार्डी सांधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, ताहिर भसीन, एमी व्रिक और साहिल खट्टर भी शामिल हैं.