नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी दुबई यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को दुबई एक्सपो के इंडिया पवेलियन में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ 'द ग्लोबल रीच ऑफ इंडियन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री' पर बातचीत की. ठाकुर ने कहा कि दुबई में रहने वाले भारतीय ही भारत के असली ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत मंडप 17 लाख आगंतुकों के साथ एक बड़ी भीड़ खींचने वाला रहा है. यह कहते हुए कि देश भारत की आजादी के 75 साल मना रहा है और समारोह न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी हो रहे हैं. वहीं, रणवीर सिंह ने भी बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लेकर बड़ा बयान दिया.
-
The power of Bollywood transcends barriers!
— BJYM Rinku (@bjym_rinku1) March 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Union Minister Anurag Thakur with Ranveer Singh at India Expo 2020 #DubaiExpo2020. pic.twitter.com/eSZtdhQeVW
">The power of Bollywood transcends barriers!
— BJYM Rinku (@bjym_rinku1) March 28, 2022
Union Minister Anurag Thakur with Ranveer Singh at India Expo 2020 #DubaiExpo2020. pic.twitter.com/eSZtdhQeVWThe power of Bollywood transcends barriers!
— BJYM Rinku (@bjym_rinku1) March 28, 2022
Union Minister Anurag Thakur with Ranveer Singh at India Expo 2020 #DubaiExpo2020. pic.twitter.com/eSZtdhQeVW
भारत के सॉफ्ट पावर प्रोजेक्शन में फिल्मों के योगदान को स्वीकार करते हुए ठाकुर ने कहा कि भारत कहानी कहने की भूमि है और फिल्म उद्योग ने विदेशों के लोगों पर बहुत प्रभाव डाला है, जो अपनी फिल्मों के लिए भारत की पहचान करते हैं.
-
🎥 #3 Ranveer Singh with @ianuragthakur at Expo 2020 in Dubai 😍💕🔥 #Expo2020 pic.twitter.com/pMzEaXnjqE
— Ranveerians Worldwide (@RanveeriansFC) March 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🎥 #3 Ranveer Singh with @ianuragthakur at Expo 2020 in Dubai 😍💕🔥 #Expo2020 pic.twitter.com/pMzEaXnjqE
— Ranveerians Worldwide (@RanveeriansFC) March 28, 2022🎥 #3 Ranveer Singh with @ianuragthakur at Expo 2020 in Dubai 😍💕🔥 #Expo2020 pic.twitter.com/pMzEaXnjqE
— Ranveerians Worldwide (@RanveeriansFC) March 28, 2022
उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य भारत को विश्व का कंटेंट उपमहाद्वीप बनाना है. इससे भारत में लाखों नौकरियां पैदा हो सकती हैं और पूरी दुनिया के लिए कंटेंट तैयार करने में मदद मिल सकती है'.
रणवीर ने कहा कि भारतीय सामग्री विश्व मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कगार पर है. उन्होंने कहा, 'भारतीय मनोरंजन विश्व स्तर पर विस्फोट करने जा रहा है. हमारी कहानियां लोगों के साथ गूंजती हैं और सांस्कृतिक सीमाओं को पार करती हैं और विदेशों में भारतीय फिल्मों के माध्यम से भारत से जुड़ते हैं.
इससे पहले दिन के दौरान ठाकुर ने दुबई कॉर्पोरेशन फॉर टूरिज्म एंड कॉमर्स मार्केटिंग के सीईओ इस्सम काजिम के साथ पर्यटन क्षेत्र के संबंध में दुबई द्वारा अपनाई गई विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की, ताकि इसे विश्व के लिए एक पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाया जा सके.
बैठक के दौरान उन्होंने एक्सपो के आयोजन के लिए दुबई की सराहना की, जो महामारी के बावजूद एक बड़ी सफलता रही है. काजिम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत प्रमुख शहरों और राज्यों के अनूठे पहलुओं का उपयोग कर सकता है और उनकी ताकत पर ध्यान केंद्रित कर सकता है.
उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, भारत की आईटी प्रतिभा वैश्विक उद्योग को लाभान्वित करती है, जिसे ताकत के रूप में बढ़ावा दिया जा सकता है'.
ठाकुर ने काजिम को पर्यटन, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर और चर्चा करने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया.
वहीं, बातचीत के दौरान रणवीर सिंह ने हालिया रिलीज फिल्म आरआरआर को लेकर कहा, 'उदाहरण के लिए आरआरआर को ही देखिए, यह तो बॉक्स ऑफिस पर सभी बॉलीवुड फिल्मों का अकेले ही बंटाधार कर रही है. यह हमारे लिए गर्व की बात है'. रणवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने आरआरआर के सॉन्ग नाटो-नाटो के लिए कोरस किया है.
(आईएएनएस)