ETV Bharat / sitara

'ततड़-ततड़' पर विद्युत जामवाल का एक्शन देख छूटी रणवीर सिंह की हंसी , किया ये कमेंट - सनक

दरअसल, विद्युत ने फिल्म सनक के ट्रेलर पर एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फिल्म राम-लीला का सुपरहिट सॉन्ग ‘ततड़ ततड़’ (Tattad Tattad) एड कर दिया है. इस गाने को ट्रेलर में विद्युत के स्टाइल और फाइट से बिल्कुल मैच होता देख फैंस जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:42 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सनक: होप अंडर सीज’ (Sanak: Hope Under Siege) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था. फिल्म सनक का ट्रेलर एक्टर के फैंस को खूब पसंद आया है. अब एक्टर ने एक बार फिर फिल्म का ट्रेलर अलग ही अंदाज में शेयर किया. इस ट्रेलर को भी विद्युत के फैंस जमकर लाइक रहे हैं. इतना ही नहीं एक्टर रणवीर सिंह ने इस ट्रेलर पर मजेदार कमेंट किया है.

दरअसल, विद्युत ने फिल्म सनक के ट्रेलर पर एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फिल्म राम-लीला का सुपरहिट सॉन्ग ‘ततड़ ततड़’ (Tattad Tattad) एड कर दिया है. इस गाने को ट्रेलर में विद्युत के स्टाइल और फाइट से बिल्कुल मैच होता देख फैंस जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

विद्युत ने ट्रेलर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह को भी टैग किया था. अब खुद रणवीर ने जमवाल के ट्वीट पर रिएक्ट किया है जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी.

  • Hahahahaha !! This is so wild !! 😅😅😅🔥🔥🔥 what imagination ! Love it ! Badass alert 🚨 💀 !! Taking names and kickin’ ass !!!!!

    — Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणवीर सिंह ने दिया मजेदार जवाब

जामवाल ने ट्वीट किया, 'कुछ बीट्स आपको डांस करने पर मजबूर कर देती हैं और कुछ ऐसी होती हैं, जिससे बैड बॉय्ज ततड़ ततड़ करते लग जाते हैं.' रणवीर सिंह ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'हाहाहाहा !! यह बहुत वाइल्ड है, क्या इमेजिनेशन लगाई है. नाम लो और दुश्मन की बैंड बजा दो.'

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म 'सनक' अमेरिकी फिल्म ‘जॉन क्यू’ (John Q) (2002) की हिंदी रीमेक है. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो अपने बेटे को हार्ट-ट्रांसप्लांट न मिलने से अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों को बंधक बना लेता है.

फिल्म में जामवाल के साथ चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और रुक्मिणी मैत्रा ने भी अभिनय किया है. आप फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स (Disney+ Hotstar Multiplex) पर देखा जा सकता है.

वहीं, रणवीर सिंह फिलहाल अपने टीवी डेब्यू शो ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) को लेकर चर्चा में हैं, जो 16 अक्टूबर से ऑन एयर हो चुका है. ये एक क्विज शो है, जिसके कई क्लिप्स हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे

ये भी पढे़ं : 'सरदार उधम' की स्क्रिनिंग पर कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल को कसकर लगाया गले, वीडियो वायरल

हैदराबाद : बॉलीवुड के कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सनक: होप अंडर सीज’ (Sanak: Hope Under Siege) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था. फिल्म सनक का ट्रेलर एक्टर के फैंस को खूब पसंद आया है. अब एक्टर ने एक बार फिर फिल्म का ट्रेलर अलग ही अंदाज में शेयर किया. इस ट्रेलर को भी विद्युत के फैंस जमकर लाइक रहे हैं. इतना ही नहीं एक्टर रणवीर सिंह ने इस ट्रेलर पर मजेदार कमेंट किया है.

दरअसल, विद्युत ने फिल्म सनक के ट्रेलर पर एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फिल्म राम-लीला का सुपरहिट सॉन्ग ‘ततड़ ततड़’ (Tattad Tattad) एड कर दिया है. इस गाने को ट्रेलर में विद्युत के स्टाइल और फाइट से बिल्कुल मैच होता देख फैंस जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

विद्युत ने ट्रेलर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह को भी टैग किया था. अब खुद रणवीर ने जमवाल के ट्वीट पर रिएक्ट किया है जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी.

  • Hahahahaha !! This is so wild !! 😅😅😅🔥🔥🔥 what imagination ! Love it ! Badass alert 🚨 💀 !! Taking names and kickin’ ass !!!!!

    — Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणवीर सिंह ने दिया मजेदार जवाब

जामवाल ने ट्वीट किया, 'कुछ बीट्स आपको डांस करने पर मजबूर कर देती हैं और कुछ ऐसी होती हैं, जिससे बैड बॉय्ज ततड़ ततड़ करते लग जाते हैं.' रणवीर सिंह ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'हाहाहाहा !! यह बहुत वाइल्ड है, क्या इमेजिनेशन लगाई है. नाम लो और दुश्मन की बैंड बजा दो.'

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म 'सनक' अमेरिकी फिल्म ‘जॉन क्यू’ (John Q) (2002) की हिंदी रीमेक है. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो अपने बेटे को हार्ट-ट्रांसप्लांट न मिलने से अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों को बंधक बना लेता है.

फिल्म में जामवाल के साथ चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और रुक्मिणी मैत्रा ने भी अभिनय किया है. आप फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स (Disney+ Hotstar Multiplex) पर देखा जा सकता है.

वहीं, रणवीर सिंह फिलहाल अपने टीवी डेब्यू शो ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) को लेकर चर्चा में हैं, जो 16 अक्टूबर से ऑन एयर हो चुका है. ये एक क्विज शो है, जिसके कई क्लिप्स हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे

ये भी पढे़ं : 'सरदार उधम' की स्क्रिनिंग पर कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल को कसकर लगाया गले, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.