ETV Bharat / sitara

'पॉवरहाउस' रणवीर का 'क्लासी अवतार' - ranveer's classy look

अपने अनोखे फैशन स्टेटमेंट के लिए मशहूर बॉलीवुड के पॉवरफुल एक्टर 'रणवीर सिंह' ने एक बार फिर से अपना 'क्लासी' फैशन अवतार पेश किया है. अभिनेता ने अपने लेटेस्ट मैगजीन फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं.

rs
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 10:47 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड के 'पॉवरहाउस परफॉर्मर' एक्टर रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़े मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है. रणवीर ने इस बार 'क्लासी अवतार' अपनाया है.

वर्सेटाइल और पॉवरफुल अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें अभिनेता के अलग-अलग शेड हैं.

पढ़ें- रणवीर ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया ये 'खास' तोहफा

पहली तस्वीर में रणवीर चेन वाली स्पोर्टस शर्ट, स्ट्रिप्ड पैंट के साथ वाइट एंड ब्लैक जिपर जैकेट पहने हुए हैं. एक्टर इंटेस लुक में रेड स्क्रीन के साथ पोज दे रहे हैं.
दूसरी तस्वीर रणवीर की एक क्लोज-अप तस्वीर है जिसमें अभिनेता राउंड नेक टी-शर्ट और चेकर जैकेट पहने मूछों में परफेक्ट लुक में हैं.

rs
ranveer singh in mustache


तीसरी तस्वीर जो अभिनेता ने शेयर की वो मैगजीन का कवर है, जहां रणवीर को अपने दाएं हाथ की ओर झुके हुए वेलवेट शर्ट, रेड पैंट और प्रिंटेड येलो शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पहने हुए एक ग्रीन स्क्रीन में से देख रहे हैं.



'द रणवीर रेन' ये टाइटल लाइन मैगजीन के कवर पर पढ़ी जा सकती हैं. जिससे साफ है कि फिल्में हो या फैशन, रणवीर का ही टाइम है.
वर्कफ्रंट पर एक्टर अभी कबीर खान की '83' में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

मुंबईः बॉलीवुड के 'पॉवरहाउस परफॉर्मर' एक्टर रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़े मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है. रणवीर ने इस बार 'क्लासी अवतार' अपनाया है.

वर्सेटाइल और पॉवरफुल अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें अभिनेता के अलग-अलग शेड हैं.

पढ़ें- रणवीर ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया ये 'खास' तोहफा

पहली तस्वीर में रणवीर चेन वाली स्पोर्टस शर्ट, स्ट्रिप्ड पैंट के साथ वाइट एंड ब्लैक जिपर जैकेट पहने हुए हैं. एक्टर इंटेस लुक में रेड स्क्रीन के साथ पोज दे रहे हैं.
दूसरी तस्वीर रणवीर की एक क्लोज-अप तस्वीर है जिसमें अभिनेता राउंड नेक टी-शर्ट और चेकर जैकेट पहने मूछों में परफेक्ट लुक में हैं.

rs
ranveer singh in mustache


तीसरी तस्वीर जो अभिनेता ने शेयर की वो मैगजीन का कवर है, जहां रणवीर को अपने दाएं हाथ की ओर झुके हुए वेलवेट शर्ट, रेड पैंट और प्रिंटेड येलो शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पहने हुए एक ग्रीन स्क्रीन में से देख रहे हैं.



'द रणवीर रेन' ये टाइटल लाइन मैगजीन के कवर पर पढ़ी जा सकती हैं. जिससे साफ है कि फिल्में हो या फैशन, रणवीर का ही टाइम है.
वर्कफ्रंट पर एक्टर अभी कबीर खान की '83' में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

Intro:Body:

'पॉवरहाउस' रणवीर का 'क्लासी अवतार'

मुंबईः बॉलीवुड के 'पॉवरहाउस परफॉर्मर' एक्टर रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़े मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है. रणवीर ने इस बार 'क्लासी अवतार' अपनाया है.

वर्सेटाइल और पॉवरफुल अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें अभिनेता के अलग-अलग शेड हैं.

पहली तस्वीर में रणवीर चेन वाली स्पोर्टस शर्ट, स्ट्रिप्ड पैंट के साथ वाइट एंड ब्लैक जिपर जैकेट पहने हुए हैं. एक्टर इंटेस लुक में रेड स्क्रीन के साथ पोज दे रहे हैं.

दूसरी तस्वीर रणवीर की एक क्लोज-अप तस्वीर है जिसमें अभिनेता राउंड नेक टी-शर्ट और चेकर जैकेट पहने मूछों में परफेक्ट लुक में हैं.

तीसरी तस्वीर जो अभिनेता ने शेयर की वो मैगजीन का कवर है, जहां रणवीर को अपने दाएं हाथ की ओर झुके हुए वेलवेट शर्ट, रेड पैंट और प्रिंटेड येलो शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पहने हुए एक ग्रीन स्क्रीन में से देख रहे हैं.

'द रणवीर रेन'  ये टाइटल लाइन मैगजीन के कवर पर पढ़ी जा सकती हैं. जिससे साफ है कि फिल्में हो या फैशन, रणवीर का ही टाइम है.

वर्कफ्रंट पर एक्टर अभी कबीर खान की '83' में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.