ETV Bharat / sitara

रणवीर सिंह पर लगा कंटेंट चोरी करने का आरोप - Legal Notice

रणवीर सिंह पर डब्लू डब्लू ई के मशहूर रेसलर पॉल हेमैन ने कंटेंट चोरी करने का आरोप लगाया है. अभिनेता ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के साथ एक तस्वीर शेयर कीं. जिसके कैप्शन में उन्होंने 'Eat. Sleep. Dominate. Repeat.' का शब्द यूज किया. इस फ्रेज का इस्तेमाल तब होता है जब हेमैन रिंग में एंट्री लेते हैं. हेमैन मानते हैं कि इस फ्रेज पर उनका कॉपीराइट है.

Ranveer Gets Legal Notice
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 9:24 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता अपने कैरेक्टर में बिल्कुल रम गए हैं. वहीं रणवीर क्रिकेट जगत को पूरी तरह जी रहे हैं. हाल ही में वो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्रिकेट मैदान पर दिखाई दिए. उन्होंने कमेंट्री भी की और कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं.

वहीं इन्हीं में से एक तस्वीर ऐसी थी, जिसके लिए रणवीर सिंह को ट्विटर पर डब्लू डब्लू ई की एक जानी-मानी शख्सियत से खरी-खोटी सुननी पड़ गई. जी हां...रणवीर पर चोरी का आरोप लग गया और उनकी ट्विटर पर बुरी तरह फजीहत हो गई.

दरअसल, रणवीर सिंह ने कई तस्वीरों के साथ-साथ हार्दिक पांड्या के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'Eat. Sleep. Dominate. Repeat. The name is Hardik. Hardik Pandya. @hardikpandya7 ma boi #unstoppable'. रणवीर के इस कैप्शन से डब्लू डब्लू ई के मशहूर रेसलर पॉल हेमैन नाराज हो गए और गुस्से में आकर रणवीर की ट्विटर कर खबर लेली.

पढ़ें- रणवीर सिंह ने पाकिस्तानी फैन को दिया दिलासा, वीडियो हुआ वायरल

हेमैन को गुस्सा इसलिए आया क्योंकि 'Eat. Sleep. Dominate. Repeat.' फ्रेज का इस्तेमाल तब होता है जब हेमैन रिंग में एंट्री लेते हैं. हेमैन मानते हैं कि इस फ्रेज पर उनका कॉपीराइट है.

वहीं रणवीर के ट्वीट को शेयर करते हुए हेमैन ने लिखा @RanveerOfficial, ARE YOU F'N KIDDING ME??????????? 1 - It's Eat Sleep CONQUER Repeat 2 - Copyright #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar 3 - I am litigious 4 - EAT SLEEP DEPOSITION REPEAT.

पढ़ें- "83" को लेकर रणवीर सिंह से एक खास मुलाकात!...

यानी कि हेमैन ने रणवीर पर कॉपीराइट के तहत चोरी का इल्जाम लगा दिया. हालांकि ये सब सिर्फ मजाक ही था. इससे पहले भी वो कई बार ट्विटर पर अपने इस फ्रेज को लेकर बात कर चुके हैं. इस मामले को लेकर अभी तक रणवीर का कोई जवाब नहीं आया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि हेमैन के इस मजाकिया ट्वीट का रणवीर क्या बोलते हैं.

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता अपने कैरेक्टर में बिल्कुल रम गए हैं. वहीं रणवीर क्रिकेट जगत को पूरी तरह जी रहे हैं. हाल ही में वो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्रिकेट मैदान पर दिखाई दिए. उन्होंने कमेंट्री भी की और कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं.

वहीं इन्हीं में से एक तस्वीर ऐसी थी, जिसके लिए रणवीर सिंह को ट्विटर पर डब्लू डब्लू ई की एक जानी-मानी शख्सियत से खरी-खोटी सुननी पड़ गई. जी हां...रणवीर पर चोरी का आरोप लग गया और उनकी ट्विटर पर बुरी तरह फजीहत हो गई.

दरअसल, रणवीर सिंह ने कई तस्वीरों के साथ-साथ हार्दिक पांड्या के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'Eat. Sleep. Dominate. Repeat. The name is Hardik. Hardik Pandya. @hardikpandya7 ma boi #unstoppable'. रणवीर के इस कैप्शन से डब्लू डब्लू ई के मशहूर रेसलर पॉल हेमैन नाराज हो गए और गुस्से में आकर रणवीर की ट्विटर कर खबर लेली.

पढ़ें- रणवीर सिंह ने पाकिस्तानी फैन को दिया दिलासा, वीडियो हुआ वायरल

हेमैन को गुस्सा इसलिए आया क्योंकि 'Eat. Sleep. Dominate. Repeat.' फ्रेज का इस्तेमाल तब होता है जब हेमैन रिंग में एंट्री लेते हैं. हेमैन मानते हैं कि इस फ्रेज पर उनका कॉपीराइट है.

वहीं रणवीर के ट्वीट को शेयर करते हुए हेमैन ने लिखा @RanveerOfficial, ARE YOU F'N KIDDING ME??????????? 1 - It's Eat Sleep CONQUER Repeat 2 - Copyright #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar 3 - I am litigious 4 - EAT SLEEP DEPOSITION REPEAT.

पढ़ें- "83" को लेकर रणवीर सिंह से एक खास मुलाकात!...

यानी कि हेमैन ने रणवीर पर कॉपीराइट के तहत चोरी का इल्जाम लगा दिया. हालांकि ये सब सिर्फ मजाक ही था. इससे पहले भी वो कई बार ट्विटर पर अपने इस फ्रेज को लेकर बात कर चुके हैं. इस मामले को लेकर अभी तक रणवीर का कोई जवाब नहीं आया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि हेमैन के इस मजाकिया ट्वीट का रणवीर क्या बोलते हैं.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता अपने  कैरेक्टर में बिल्कुल रम गए हैं. वहीं रणवीर क्रिकेट जगत को पूरी तरह जी रहे हैं. हाल ही में वो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्रिकेट मैदान पर दिखाई दिए. उन्होंने कमेंट्री भी की और कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. 

वहीं इन्हीं में से एक तस्वीर ऐसी थी, जिसके लिए रणवीर सिंह को ट्विटर पर डब्लू डब्लू ई की एक जानी-मानी शख्सियत से खरी-खोटी सुननी पड़ गई. जी हां...रणवीर पर चोरी का आरोप लग गया और उनकी ट्विटर पर बुरी तरह फजीहत हो गई.

दरअसल,  रणवीर सिंह ने कई तस्वीरों के साथ-साथ हार्दिक पांड्या के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'Eat. Sleep. Dominate. Repeat. The name is Hardik. Hardik Pandya. @hardikpandya7 ma boi #unstoppable'. रणवीर के इस कैप्शन से डब्लू डब्लू ई के मशहूर रेसलर पॉल हेमैन नाराज हो गए और गुस्से में आकर रणवीर की ट्विटर कर खबर लेली.

हेमैन को गुस्सा इसलिए आया क्योंकि 'Eat. Sleep. Dominate. Repeat.' फ्रेज का इस्तेमाल तब होता है जब हेमैन रिंग में एंट्री लेते हैं. हेमैन मानते हैं कि इस फ्रेज पर उनका कॉपीराइट है. 

वहीं रणवीर के ट्वीट को शेयर करते हुए हेमैन ने लिखा @RanveerOfficial, ARE YOU F'N KIDDING ME??????????? 1 - It's Eat Sleep CONQUER Repeat 2 - Copyright #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar 3 - I am litigious 4 - EAT SLEEP DEPOSITION REPEAT.

यानी कि हेमैन ने रणवीर पर कॉपीराइट के तहत चोरी का इल्जाम लगा दिया. हालांकि ये सब सिर्फ मजाक ही था. इससे पहले भी वो कई बार ट्विटर पर अपने इस फ्रेज को लेकर बात कर चुके हैं. इस मामले को लेकर अभी तक रणवीर का कोई जवाब नहीं आया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि हेमैन के इस मजाकिया ट्वीट का रणवीर क्या बोलते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.