मुंबई: बॉलीवुड में शानदार एक्टिंग ही नहीं, साधारण व्यवहार से भी फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी की पहली सालगिरह पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नंबवर 2018 को शादी की थी. ये शादी कोंकणी और सिंधी रिति-रिवाज़ों से हुई, जिसमें शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहे.
शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी पर दोनों सितारे अमृतसर के गोल्डन टेंपल मत्था टेक आशीर्वाद लेने पहुंचे.
दीपिका इस दौरान मैरून सलवार सूट में नजर आईं. उन्होंने मांग में सिंदूर लगा रखा था और सिर पर दुपट्टा ओढ़ा था. रणवीर भी उनसे मिलते जुलते रंग के एथनिक वियर में दिखाई दिए.
बीते दिन 'दीपवीर' की कोंकणी शादी की एनिवर्सरी थी, तब ये दोनों सितारे तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर गए थे. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसी के साथ दीपिका ने गोल्डन टेंपल से भी अपनी एक तस्वीर फैंस के लिए साझा की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका मेघना गुलज़ार की "छपाक" में दिखाई देंगी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म है.
वह रणवीर के साथ फिल्म '83' में भी स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगी. 1983 में भारत की पहली विश्व कप जीत की कहानी बयान करने वाली कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव के रूप में नजर आएंगे और दीपिका कपिल की पत्नी रोमी के किरदार में दिखाई देंगी.