ETV Bharat / sitara

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्सः रणवीर, आलिया ने जीता बेस्ट का खिताब - स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स

रविवार की शानदार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स की शाम में छाया 'गली बॉय' का जादू. कई अवॉर्ड्स हासिल करने वाली गली बॉय के लीड एक्टर्स रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्टर मेल और बेस्ट एक्टर फीमेल का अवॉर्ड हासिल हुआ.

ranveer alia won best actor and best actress title at star screen awards
ranveer alia won best actor and best actress title at star screen awards
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 4:20 PM IST

मुंबईः रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बतौर एक्टर्स अपनी उम्दा पर्फोर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत रहे हैं और दोनों एक्टर्स को हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है.

रविवार को मुंबई में हुए अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर्स ने ये खिताब जीते.

जोया अख्तर की डायरेक्टरियल फिल्म 'गली बॉय' जिसके लिए दोनों एक्टर्स ने बेस्ट का टाइटल जीता है, फिल्म को पब्लिक का प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई.

पढ़ें- मेरी अगली फिल्म बेहतर होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं : शाहरुख

रणवीर सिंह जो बॉलीवुड के पावरहाउस हैं उन्हें बेस्ट एंटरटेनर कैटेगरी में भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

पद्मावत एक्टर अपने हालिया जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों अवॉर्ड्स के साथ वॉव पिक्चर पोस्ट की.

दोनों अवॉर्ड्स को अपने आगे रख ब्लैक टर्टल नेक स्वेटर में अभिनेता के चेहरे भर जीत की खुशी साफ झलक रही है और उन्होंने अपनी हथेलियों को खुशी से अपने गालों को ढकते हुए पोज दिया.

अभिनेता ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'ऑह... दोहरी जीत. #गली बॉय के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल और एंटरटेनर ऑफ द ईयर ..स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स.'

अगर गली बॉय में रणवीर का पर्फोर्मेंस तोड़ था तो आलिया भी जबरदस्त थीं. अभिनेत्री को फिल्म में अपने कैरेक्टर सफीना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स हासिल हुआ.
अभिनेत्री ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपने अवॉर्ड के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की.

पढ़ें- 'जर्सी' देख मैं चार बार रोया : शाहिद कपूर

सिद्धांत चतुर्वेदी जिनके काम को भी गली बॉय में बहुत सराहना मिली थी उन्हें अवॉर्ड इवेंट में मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इनके अलावा आयुष्मान खुराना को 'आर्टिकल 15' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस(मेल) अवॉर्ड का खिताब मिला.फीमेल कैटेगरी में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सांड की आंख' में अपने बेहतरीन पर्फोर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक चॉइस(फीमेल) अवॉर्ड हासिल हुआ.
इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बतौर एक्टर्स अपनी उम्दा पर्फोर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत रहे हैं और दोनों एक्टर्स को हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है.

रविवार को मुंबई में हुए अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर्स ने ये खिताब जीते.

जोया अख्तर की डायरेक्टरियल फिल्म 'गली बॉय' जिसके लिए दोनों एक्टर्स ने बेस्ट का टाइटल जीता है, फिल्म को पब्लिक का प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई.

पढ़ें- मेरी अगली फिल्म बेहतर होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं : शाहरुख

रणवीर सिंह जो बॉलीवुड के पावरहाउस हैं उन्हें बेस्ट एंटरटेनर कैटेगरी में भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

पद्मावत एक्टर अपने हालिया जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों अवॉर्ड्स के साथ वॉव पिक्चर पोस्ट की.

दोनों अवॉर्ड्स को अपने आगे रख ब्लैक टर्टल नेक स्वेटर में अभिनेता के चेहरे भर जीत की खुशी साफ झलक रही है और उन्होंने अपनी हथेलियों को खुशी से अपने गालों को ढकते हुए पोज दिया.

अभिनेता ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'ऑह... दोहरी जीत. #गली बॉय के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल और एंटरटेनर ऑफ द ईयर ..स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स.'

अगर गली बॉय में रणवीर का पर्फोर्मेंस तोड़ था तो आलिया भी जबरदस्त थीं. अभिनेत्री को फिल्म में अपने कैरेक्टर सफीना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स हासिल हुआ.
अभिनेत्री ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपने अवॉर्ड के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की.

पढ़ें- 'जर्सी' देख मैं चार बार रोया : शाहिद कपूर

सिद्धांत चतुर्वेदी जिनके काम को भी गली बॉय में बहुत सराहना मिली थी उन्हें अवॉर्ड इवेंट में मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इनके अलावा आयुष्मान खुराना को 'आर्टिकल 15' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस(मेल) अवॉर्ड का खिताब मिला.फीमेल कैटेगरी में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सांड की आंख' में अपने बेहतरीन पर्फोर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक चॉइस(फीमेल) अवॉर्ड हासिल हुआ.
इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्सः रणवीर, आलिया ने जीता बेस्ट का टाइटल

मुंबईः रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बतौर एक्टर्स अपनी उम्दा पर्फोर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत रहे हैं और दोनों एक्टर्स को हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है.

रविवार को मुंबई में हुए अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर्स ने ये खिताब जीते.

जोया अख्तर की डायरेक्टरियल फिल्म 'गली बॉय' जिसके लिए दोनों एक्टर्स ने बेस्ट का टाइटल जीता है, फिल्म को पब्लिक का प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई.

रणवीर सिंह जो बॉलीवुड के पावरहाउस हैं उन्हें बेस्ट एंटरटेनर कैटेगरी में भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

पद्मावत एक्टर अपने हालिया जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों अवॉर्ड्स के साथ वॉव पिक्चर पोस्ट की.

दोनों अवॉर्ड्स को अपने आगे रख ब्लैक टर्टल नेक स्वेटर में अभिनेता के चेहरे भर जीत की खुशी साफ झलक रही है और उन्होंने अपनी हथेलियों को खुशी से अपने गालों को ढकते हुए पोज दिया.

अभिनेता ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'ऑह... दोहरी जीत. #गली बॉय के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल और एंटरटेनर ऑफ द ईयर ..स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स.'

अगर गली बॉय में रणवीर का पर्फोर्मेंस तोड़ था तो आलिया भी जबरदस्त थीं. अभिनेत्री को फिल्म में अपने कैरेक्टर सफीना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स हासिल हुआ.

अभिनेत्री ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपने अवॉर्ड के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की.

सिद्धांत चतुर्वेदी जिनके काम को भी गली बॉय में बहुत सराहना मिली थी उन्हें अवॉर्ड इवेंट में मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इनके अलावा आयुष्मान खुराना को 'आर्टिकल 15' के लिए  बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस(मेल) अवॉर्ड का खिताब मिला.

फीमेल कैटेगरी में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सांड की आंख' में अपने बेहतरीन पर्फोर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक चॉइस(फीमेल) अवॉर्ड हासिल हुआ.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.