ETV Bharat / sitara

रानू मंडल पर बनेगी बायोपिक, ये एक्ट्रेस करेगी रोल, हिमेश रेशमिया से चल रही बात - इशिका डे

कोलकाता में सड़कों पर गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल पर बायोपिक बनने जा रही है. फिल्म में रानू के 12 साल भीख मांगकर काटे एक-एक को दिखा जाएगा. इसके लिए हिमेश रेशमिया से भी बात की जा रही है. आइए जानते हैं, सिनेमाई पर्दे पर कौन एक्ट्रेस रानू मंडल का किरदार निभाने जा रही हैं.

Ranu Mondal Biopic
Ranu Mondal Biopic
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:51 AM IST

हैदराबाद : एक दौर था जब लोग इंटरनेट पर एक गाना सुनने के लिए तरसते थे, लेकिन आज वो दौर जब है, लोग खुद अपना गाना गाकर सोशल मीडिया पर छोड़ रहे हैं. इस कड़ी में सोशल मीडिया ने कई लोगों को सड़क से उठाकर रातों-रात स्टार बना दिया है. इनमें से एक नाम है रानू मंडल. यह वही रानू मंडल है, जिन्हें मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने सड़क से उठाकर स्टार बनाया था. अब रानू मंडल पर बायोपिक बनने जा रही है. सही पढ़ा आपने, जी हां, जो कभी सड़कों पर गाकर अपना पेट पालती थीं, आज उसी रानू मंडल की जिंदगी की असल कहानी लोगों को पर्दे पर देखने को मिलेगी.

इस गाने से हुई थीं वायरल

बता दें, सोशल मीडिया पर रानू का गाया गाना 'एक प्यार का नगमा है' खूब वायरल हुआ था. इस गाने को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने गाया था. रानू ने जब यह गाना गाया, तो वह रातों-रात लोगों की नजरों में आ गईं. रानू इतनी वायरल हुईं कि हिमेश रेशमिया से रहा ना गया और वह रानू को अपने साथ मुंबई ले आए.

हिमेश ने दिया था मौका

इसके बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में रानू को एक गाना भी ऑफर किया. रानू ने हिमेश के साथ गाना 'मेरी-तेरी-कहानी' गाया था.

ये भी पढ़ें : श्रीलंकाई वायरल सॉन्ग पर टाइगर श्रॉफ का डांस देख ऋतिक रोशन रह गए दंग, जानिए क्या कहा

इस एक्ट्रेस को मिला रोल

इस बायोपिक को ऋषिकेश मंडल डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम 'मिस रानू मारिया' होगा. फिल्म में रानू के किरदार में इशिका डे नजर आएंगी. इशिका बांग्ला फिल्में और वेब शो का जाना-माना चेहरा है. इशिका ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बायोपिक की शूटिंग जल्द ही कोलकाता और मुंबई के कई इलाकों में शुरू होगी. फिल्म को उन असल जगह पर फिल्माया जाएगा, जहां रानू ने अपनी जिंदगी के सुख और दुख के पल काटे थे.

हिमेश रेशमिया से किया जा रहा संपर्क

जब इशिका से रानू को लॉन्च करने वाले संगीतकार हिमेश रेशमिया के फिल्म में रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है और अब उम्मीद है कि वह जल्द ही इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ेंगे.

रानू के लुक में आने के लिए बहाया पसीना

इशिका ने रानू जैसा लुक पाने के लिए जमकर पसीना बहाया है. उन्होंने किरदार में ढलने के लिए 10 किलो वजन कम किया है. इशिका ने आगे बताया कि रानू ने 12 साल भीख मांग जिंदगी गुजारी है, जिस पर उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ेगी.

बता दें, इशिका और रानू का अभी आमना-सामना नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इन दोनों की मुलाकात होगी. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर के महीने में शुरू हो जाएगी और मार्च-अप्रैल 2022 में फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से 'बालिका वधू' के युग का अंत, इन 2 सितारों की भी हो चुकी है मौत

ये भी पढ़ें : शादी में चक्कर खाकर गिर पड़े थे ऋषि कपूर, नीतू सिंह का हुआ था ये हाल

हैदराबाद : एक दौर था जब लोग इंटरनेट पर एक गाना सुनने के लिए तरसते थे, लेकिन आज वो दौर जब है, लोग खुद अपना गाना गाकर सोशल मीडिया पर छोड़ रहे हैं. इस कड़ी में सोशल मीडिया ने कई लोगों को सड़क से उठाकर रातों-रात स्टार बना दिया है. इनमें से एक नाम है रानू मंडल. यह वही रानू मंडल है, जिन्हें मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने सड़क से उठाकर स्टार बनाया था. अब रानू मंडल पर बायोपिक बनने जा रही है. सही पढ़ा आपने, जी हां, जो कभी सड़कों पर गाकर अपना पेट पालती थीं, आज उसी रानू मंडल की जिंदगी की असल कहानी लोगों को पर्दे पर देखने को मिलेगी.

इस गाने से हुई थीं वायरल

बता दें, सोशल मीडिया पर रानू का गाया गाना 'एक प्यार का नगमा है' खूब वायरल हुआ था. इस गाने को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने गाया था. रानू ने जब यह गाना गाया, तो वह रातों-रात लोगों की नजरों में आ गईं. रानू इतनी वायरल हुईं कि हिमेश रेशमिया से रहा ना गया और वह रानू को अपने साथ मुंबई ले आए.

हिमेश ने दिया था मौका

इसके बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में रानू को एक गाना भी ऑफर किया. रानू ने हिमेश के साथ गाना 'मेरी-तेरी-कहानी' गाया था.

ये भी पढ़ें : श्रीलंकाई वायरल सॉन्ग पर टाइगर श्रॉफ का डांस देख ऋतिक रोशन रह गए दंग, जानिए क्या कहा

इस एक्ट्रेस को मिला रोल

इस बायोपिक को ऋषिकेश मंडल डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम 'मिस रानू मारिया' होगा. फिल्म में रानू के किरदार में इशिका डे नजर आएंगी. इशिका बांग्ला फिल्में और वेब शो का जाना-माना चेहरा है. इशिका ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बायोपिक की शूटिंग जल्द ही कोलकाता और मुंबई के कई इलाकों में शुरू होगी. फिल्म को उन असल जगह पर फिल्माया जाएगा, जहां रानू ने अपनी जिंदगी के सुख और दुख के पल काटे थे.

हिमेश रेशमिया से किया जा रहा संपर्क

जब इशिका से रानू को लॉन्च करने वाले संगीतकार हिमेश रेशमिया के फिल्म में रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है और अब उम्मीद है कि वह जल्द ही इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ेंगे.

रानू के लुक में आने के लिए बहाया पसीना

इशिका ने रानू जैसा लुक पाने के लिए जमकर पसीना बहाया है. उन्होंने किरदार में ढलने के लिए 10 किलो वजन कम किया है. इशिका ने आगे बताया कि रानू ने 12 साल भीख मांग जिंदगी गुजारी है, जिस पर उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ेगी.

बता दें, इशिका और रानू का अभी आमना-सामना नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इन दोनों की मुलाकात होगी. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर के महीने में शुरू हो जाएगी और मार्च-अप्रैल 2022 में फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से 'बालिका वधू' के युग का अंत, इन 2 सितारों की भी हो चुकी है मौत

ये भी पढ़ें : शादी में चक्कर खाकर गिर पड़े थे ऋषि कपूर, नीतू सिंह का हुआ था ये हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.