ETV Bharat / sitara

परिवार के साथ समय मिलना खुशनसीबी है : रणविजय सिंह

अभिनेता रणविजय सिंह भी इन दिनों लॉकडाउन के कारण अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. जिसके लिए वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मेरे लिए यह समझना मुश्किल है कि परिवार के साथ रहने में इस वक्त लोग परेशान क्यों हैं.

author img

By

Published : May 8, 2020, 1:51 PM IST

Rannvijay says grateful to be with family during lockdown
परिवार के साथ समय मिलना खुशनसीबी है : रणविजय सिंह

मुंबई : लॉकडाउन की इस अवधि में अपने परिवार के साथ रहने के चलते अभिनेता रणविजय सिंह अपना आभार जताते हैं.

उनका कहना है कि वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि अपने परिवार के साथ घर पर रहने वाले लोग इतने परेशान क्यों हो रहे हैं.रणविजय ने आईएएनएस को बताया, "सच कहूं, मुझे पानी के ग्लास को आधा भरा हुआ देखना सिखाया गया है. सेना की पृष्ठभूमि से होने के चलते, कुछ पल ऐसे भी थे, जब मैं अपने पिता से महीनों नहीं मिला हुआ होता था. उस वक्त वह श्रीनगर में थे. मेरी मां, मेरा भाई और मैं चार-पांच दिनों तक उनके कॉल के इंतजारमें रहते थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ ठीक है."

वह आगे कहते हैं, "मुझे वह समय आज भी याद है और आज मैं अपने परिवार के साथ घर पर बैठा हूं. देखने के लिए हमारे पास कई सारी चीजें हैं, अच्छी किताबें हैं, बच्चों के साथ करने के लिए कई मजेदार चीजे हैं."

उन्होंने आगे कहा, माता-पिता भी चंडीगढ़ में हैं, जहां वह रहा करते हैं. मैं आभारी हूं कि लॉकडाउन के इस समय में मैं अपने परिवार के साथ हूं. मैं आभारी हूं कि गर्मी, भूख जैसी समस्याओं से निपटने के लिए हमारे पास संसाधन मौजूद है, हम आराम से अपने घर पर रह रहे हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि घरों के अंदर अपने परिवार के साथ रहने वाले लोग भी क्यों इस वक्त परेशान हैं. वाकई में मेरे लिए समझना मुश्किल है."

पढ़ें- KRK ने पूछा- रकुल प्रीत ने खरीदी शराब? अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

रणविजय को हिट टीवी रिएलिटी शो रोडीज के लिए शोहरत हासिल है, उन्होंने '3 ए.एम.' और अक्षय कुमार की 'एक्शन-रीप्ले' में भी अहम किरदार निभाए हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : लॉकडाउन की इस अवधि में अपने परिवार के साथ रहने के चलते अभिनेता रणविजय सिंह अपना आभार जताते हैं.

उनका कहना है कि वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि अपने परिवार के साथ घर पर रहने वाले लोग इतने परेशान क्यों हो रहे हैं.रणविजय ने आईएएनएस को बताया, "सच कहूं, मुझे पानी के ग्लास को आधा भरा हुआ देखना सिखाया गया है. सेना की पृष्ठभूमि से होने के चलते, कुछ पल ऐसे भी थे, जब मैं अपने पिता से महीनों नहीं मिला हुआ होता था. उस वक्त वह श्रीनगर में थे. मेरी मां, मेरा भाई और मैं चार-पांच दिनों तक उनके कॉल के इंतजारमें रहते थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ ठीक है."

वह आगे कहते हैं, "मुझे वह समय आज भी याद है और आज मैं अपने परिवार के साथ घर पर बैठा हूं. देखने के लिए हमारे पास कई सारी चीजें हैं, अच्छी किताबें हैं, बच्चों के साथ करने के लिए कई मजेदार चीजे हैं."

उन्होंने आगे कहा, माता-पिता भी चंडीगढ़ में हैं, जहां वह रहा करते हैं. मैं आभारी हूं कि लॉकडाउन के इस समय में मैं अपने परिवार के साथ हूं. मैं आभारी हूं कि गर्मी, भूख जैसी समस्याओं से निपटने के लिए हमारे पास संसाधन मौजूद है, हम आराम से अपने घर पर रह रहे हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि घरों के अंदर अपने परिवार के साथ रहने वाले लोग भी क्यों इस वक्त परेशान हैं. वाकई में मेरे लिए समझना मुश्किल है."

पढ़ें- KRK ने पूछा- रकुल प्रीत ने खरीदी शराब? अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

रणविजय को हिट टीवी रिएलिटी शो रोडीज के लिए शोहरत हासिल है, उन्होंने '3 ए.एम.' और अक्षय कुमार की 'एक्शन-रीप्ले' में भी अहम किरदार निभाए हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.