ETV Bharat / sitara

रणबीर-रिद्धिमा हैं नीतू कपूर के शक्ति 'स्तंभ', बेटी ने शेयर की तस्वीर

author img

By

Published : May 8, 2020, 3:02 PM IST

रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी में अपने भाई रणबीर कपूर और मां नीतू कपूर के साथ सेल्फी शेयर की जिसमें वे तीनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. रिद्धिमा ने खुद और भाई रणबीर को मां की शक्ति का स्तंभ बताया.

riddhima neetu kapoor and ranbir, ETVbharat
रणबीर-रिद्धिमा हैं नीतू कपूर के शक्ति 'स्तंभ', बेटी ने शेयर की तस्वीर

मुंबईः स्वर्गीय ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने शुक्रवार को एक सेल्फी साझा की है जिसमें वह अपने भाई, अभिनेता रणबीर कपूर और अपनी मां नीतू कपूर के साथ खुशी का पल बिता रही हैं.

तीनों की सेल्फी शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, 'आपके साथ हैं मां. आपके खंबे.'

riddhima neetu kapoor and ranbir, ETVbharat
रणबीर-रिद्धिमा हैं नीतू कपूर के शक्ति 'स्तंभ', बेटी ने शेयर की तस्वीर

लॉकडाउन के चलते, दिल्ली में रह रहीं रिद्धिमा को 1400 किमी सड़क के रास्ते सफर करके मुंबई अपनी मां के साथ इस दुख की घड़ी में रहने के लिए आना पड़ा, क्योंकि उनके पास कोई और चारा नहीं था. उन्होंने अपनी बेटी समारा के साथ कार से मुंबई तक का सफर किया.

पढ़ें- देवोलीना के कुक को भेजा गया आइसोलेशन सेंटर, खुद हुईं घर में बंद

ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. वह पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे. वह 67 साल के थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः स्वर्गीय ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने शुक्रवार को एक सेल्फी साझा की है जिसमें वह अपने भाई, अभिनेता रणबीर कपूर और अपनी मां नीतू कपूर के साथ खुशी का पल बिता रही हैं.

तीनों की सेल्फी शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, 'आपके साथ हैं मां. आपके खंबे.'

riddhima neetu kapoor and ranbir, ETVbharat
रणबीर-रिद्धिमा हैं नीतू कपूर के शक्ति 'स्तंभ', बेटी ने शेयर की तस्वीर

लॉकडाउन के चलते, दिल्ली में रह रहीं रिद्धिमा को 1400 किमी सड़क के रास्ते सफर करके मुंबई अपनी मां के साथ इस दुख की घड़ी में रहने के लिए आना पड़ा, क्योंकि उनके पास कोई और चारा नहीं था. उन्होंने अपनी बेटी समारा के साथ कार से मुंबई तक का सफर किया.

पढ़ें- देवोलीना के कुक को भेजा गया आइसोलेशन सेंटर, खुद हुईं घर में बंद

ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. वह पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे. वह 67 साल के थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.