हैदराबाद : वैलेंटाइन डे यानी 'वीक ऑफ लव' में 12 फरवरी को कपल हग डे (HUG DAY) इन्जॉय कर रहे हैं. वैलेंटाइन डे और बॉलीवुड का भी खास रिश्ता रहा है. बॉलीवुड ने नौजवानों में प्यार जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हिंदी सिनेमा शुरुआत से ही अपनी रोमांटिक जोनर की फिल्मों के लिए मशहूर है. फिल्मों के जरिए कई स्टार्स रियल लाइफ कपल भी बने हैं. हग डे के इस खूबसूरत मौके पर देखते हैं इन स्टार्स के पार्टनर के प्रति प्यार जताने के लविंग पल...
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
![Katrina Vicky](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14445585_1.png)
बॉलीवुड का खूबसूरत कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का प्यार तो अब जगजाहिर है. कपल ने देर ना करते हुए अपनी रिलेशनशिप को शादी के पवित्र बंधन में रंग लिया और अब कपल खुशहाल जिंदगी जी रहा है.
वरुण धवन-नताशा दलाल
![Varun and Natasha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14445585_5.png)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बीते साल लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सात फेरे ले दुनिया बसा ली. कपल साथ में खुथ है और अपने इन्जॉय के पल फैंस संग शेयर करता है.
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
![Deepika and Ranveer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14445585_2.png)
बॉलीवुड के हॉट और लविंग कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए दिन अपने स्टाइल और अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. कपल काम के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी बैलेंस कर चलते हैं और सोशल मीडिया पर कपल का प्यार देखते ही बनता है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
![Ranbir and ALia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14445585_3.png)
इस साल अगर सबकुछ ठीक रहा तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन मे बंध जाएंगे. दोनों ही शादी को लेकर खुलकर बोल चुके हैं और दोनों का प्यार जगजाहिर हो चुका है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
![Anushka and Virat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14445585_4.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हबी विराट कोहली संग अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब कपल के पास एक बेटी वामिका भी है, जो बहुत क्यूट है. अनुष्का और विराट की लव केमिस्ट्री भी किसी से कम नहीं है.
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा
![Priyanka and Nick](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14445585_6.png)
इस देसी-विदेशी जोड़ी के तो क्या कहने. सोशल मीडिया पर प्रियंका-निक का प्यार खूब देखने को मिलता है. दोनों की मस्ती भरी तस्वीरें उनके फैंस को कमेंट्स करने पर मजबूर कर देती हैं. प्रियंका-निक अब पैरेंट्स बन चुके हैं और बच्चे को लेकर बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें : 'काचा बादाम' पर कपिल शर्मा के 'वकील' ने मटकाई कमर, लोटपोट हुए फैंस