ETV Bharat / sitara

कॉलेज नहीं गया इसलिए कॉलेज की कहानियों से जुड़ नहीं पाया : राणा दग्गुबाती - राणा दग्गुबाती कॉलेज नहीं गएं

राणा दग्गुबाती का कहना है कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी तब उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं थे क्योंकि वह कभी कॉलेज नहीं गएं इसलिए वैसी कहानियों से कभी जुड़ नहीं पाएं और न ही वह बदला, एक्शन जैसी फिल्मों को बहुत पसंद करते थे.

Rana Daggubati: Didn't go to college so never connected with college stories
कॉलेज नहीं गया इसलिए कॉलेज की कहानियों से जुड़ नहीं पाया : राणा दग्गुबाती
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:34 PM IST

हैदराबाद : 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती को इस साल अभिनय के पेशे में 11 साल पूरे हो जाएंगे. बीते शुक्रवार को उनकी नई तेलुगू फिल्म 'अरन्या' रिलीज हुई है. कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का तमिल वर्जन में शीर्षक 'कादन' और हिंदी में 'हाथी मेरे साथी' है.

हालांकि मुंबई में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. दादासाहेब फाल्के विजेता निर्माता डी.राम नायडू के पोते और तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश के भतीजे राणा ने 2010 में तेलुगु फिल्म 'लीडर' से करियर शुरू किया था. इसके एक साल बाद उन्होंने रोहन हिप्पी की मल्टीस्टारर फिल्म 'दम मारो दम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

पढ़ें : ए थर्सडे : मास्टरमाइंड यामी गौतम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

राणा ने कहा, 'जब मैं इंडस्ट्री में आया था, तब बहुत कम विकल्प थे. मैं ऐसा कलाकार नहीं हूं जो रोमांटिक फिल्में करता हो. मैं कॉलेज नहीं गया हूं इसलिए मैं ऐसी कहानियों से कभी जुड़ा ही नहीं. मैं ऐसा भी नहीं था जो बदला, एक्शन जैसी फिल्मों को बहुत पसंद करता हो, लिहाजा मेरे पास तो विकल्प और भी कम थे.'

ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' में भल्लालदेव के किरदार से पूरे देश में मशहूर हुए राणा कहते हैं, 'मैंने कभी भी भाषा को एक बाधा के रूप में नहीं रखा. जो मेरे सामने आया, वो काम मैंने किया.'

पढ़ें : अजय के जन्मदिन पर 'आरआरआर' से रिलीज होगा उनका लुक

राणा ने पिछले एक दशक में बॉलीवुड में 'दम मारो दम' के अलावा 'बेबी', 'डिपार्टमेंट' 'ये जवानी है दीवानी', 'हाउसफुल 4', और वेलकम टू न्यूयॉर्क में काम किया है.

वह कहते हैं, 'अब मुझे तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी आदि में कई कहानियां मिलती हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक कलाकार या निर्माता के लिए अच्छा है. कहानियां कहने के लिए आज से बेहतर समय नहीं है.'

हैदराबाद : 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती को इस साल अभिनय के पेशे में 11 साल पूरे हो जाएंगे. बीते शुक्रवार को उनकी नई तेलुगू फिल्म 'अरन्या' रिलीज हुई है. कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का तमिल वर्जन में शीर्षक 'कादन' और हिंदी में 'हाथी मेरे साथी' है.

हालांकि मुंबई में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. दादासाहेब फाल्के विजेता निर्माता डी.राम नायडू के पोते और तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश के भतीजे राणा ने 2010 में तेलुगु फिल्म 'लीडर' से करियर शुरू किया था. इसके एक साल बाद उन्होंने रोहन हिप्पी की मल्टीस्टारर फिल्म 'दम मारो दम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

पढ़ें : ए थर्सडे : मास्टरमाइंड यामी गौतम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

राणा ने कहा, 'जब मैं इंडस्ट्री में आया था, तब बहुत कम विकल्प थे. मैं ऐसा कलाकार नहीं हूं जो रोमांटिक फिल्में करता हो. मैं कॉलेज नहीं गया हूं इसलिए मैं ऐसी कहानियों से कभी जुड़ा ही नहीं. मैं ऐसा भी नहीं था जो बदला, एक्शन जैसी फिल्मों को बहुत पसंद करता हो, लिहाजा मेरे पास तो विकल्प और भी कम थे.'

ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' में भल्लालदेव के किरदार से पूरे देश में मशहूर हुए राणा कहते हैं, 'मैंने कभी भी भाषा को एक बाधा के रूप में नहीं रखा. जो मेरे सामने आया, वो काम मैंने किया.'

पढ़ें : अजय के जन्मदिन पर 'आरआरआर' से रिलीज होगा उनका लुक

राणा ने पिछले एक दशक में बॉलीवुड में 'दम मारो दम' के अलावा 'बेबी', 'डिपार्टमेंट' 'ये जवानी है दीवानी', 'हाउसफुल 4', और वेलकम टू न्यूयॉर्क में काम किया है.

वह कहते हैं, 'अब मुझे तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी आदि में कई कहानियां मिलती हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक कलाकार या निर्माता के लिए अच्छा है. कहानियां कहने के लिए आज से बेहतर समय नहीं है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.