ETV Bharat / sitara

रकुल ने की गरीबों की मदद, माता-पिता संग मिलकर 200 परिवारों को खिला रही हैं घर का खाना

रकुल प्रीत अपने माता-पिता के साथ मिलकर गुरुग्राम वाले घर के करीब झुग्गियों में रहने वाले 200 परिवारों को घर का बना खाना भेज रही हैं ताकि लॉकडाउन के दौ रान उन्हें भोजन मिल सके. अभिनेत्री का कहना है कि यह उनका समाज को वापस लौटाने का अपना तरीका है.

ETVbharat
रकुल ने की गरीबों की मदद, माता-पिता संग मिलकर 200 परिवारों को खिला रही हैं घर का खाना
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:47 PM IST

मुंबई: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह गुरुग्राम में उनके घर के पास झुग्गियों में अपना गुजर बसर करने वाले 200 परिवारों की मदद कर रही हैं.

उनका कहना है कि यह शुक्रिया अदा करने का उनकी अपनी एक छोटी सी कोशिश है.

रकुल अपने माता-पिता कुलविंदर सिंह और राजेंद्र के साथ मिलकर इन लोगों को घर का बना हुआ खाना मुहैया करा रही हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने देखा कि इस पूरी झुग्गी में लोगों के पास अभी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है. हम इन सभी लोगों को दो वक्त का खाना दिला रहे हैं और हमने सोचा है कि लॉकडाउन के पूरा होने तक ऐसा ही करते रहेंगे.'

वह आगे कहती हैं, 'अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है, तो मैं यह करना जारी रखूंगी. अभी मैं अप्रैल तक ऐसा करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं और बाद में परिस्थिति के हिसाब से देखा जाएगा. इस भोजन को मेरी सोसायटी में ही पकाया जाता है और इसके बाद इन लोगों तक पहुंचाया जाता है.'

रकुल कहती हैं, 'यह मेरे पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभार जताने का मेरा एक तरीका है और यह एक बहुत छोटा सा प्रयास है. अगर आप थोड़ा सा भी बदलाव ला सकते हैं, तो ऐसा बिल्कुल करें, क्योंकि मैं समाज को वापस लौटाने में यकीन रखती हूं.'

पढ़ें- कार्तिक को सपने में मिला कोरोना वैक्सीन, लोगों ने दी दाद

रकुल के अलावा पहले भी बॉलीवुड के कई सितारों ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. इनमें प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, सलमान खान, शाहरुख खान आदि के नाम शामिल हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह गुरुग्राम में उनके घर के पास झुग्गियों में अपना गुजर बसर करने वाले 200 परिवारों की मदद कर रही हैं.

उनका कहना है कि यह शुक्रिया अदा करने का उनकी अपनी एक छोटी सी कोशिश है.

रकुल अपने माता-पिता कुलविंदर सिंह और राजेंद्र के साथ मिलकर इन लोगों को घर का बना हुआ खाना मुहैया करा रही हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने देखा कि इस पूरी झुग्गी में लोगों के पास अभी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है. हम इन सभी लोगों को दो वक्त का खाना दिला रहे हैं और हमने सोचा है कि लॉकडाउन के पूरा होने तक ऐसा ही करते रहेंगे.'

वह आगे कहती हैं, 'अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है, तो मैं यह करना जारी रखूंगी. अभी मैं अप्रैल तक ऐसा करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं और बाद में परिस्थिति के हिसाब से देखा जाएगा. इस भोजन को मेरी सोसायटी में ही पकाया जाता है और इसके बाद इन लोगों तक पहुंचाया जाता है.'

रकुल कहती हैं, 'यह मेरे पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभार जताने का मेरा एक तरीका है और यह एक बहुत छोटा सा प्रयास है. अगर आप थोड़ा सा भी बदलाव ला सकते हैं, तो ऐसा बिल्कुल करें, क्योंकि मैं समाज को वापस लौटाने में यकीन रखती हूं.'

पढ़ें- कार्तिक को सपने में मिला कोरोना वैक्सीन, लोगों ने दी दाद

रकुल के अलावा पहले भी बॉलीवुड के कई सितारों ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. इनमें प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, सलमान खान, शाहरुख खान आदि के नाम शामिल हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.