ETV Bharat / sitara

संगीतकार का खुलासा, राज कौशल ने पत्नी मंदिरा बेदी को बताया था हार्ट अटैक आ रहा है - मंदिरा बेदी के पति राज कौशल

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार ने मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि राज ने अपनी पत्नी को हार्ट अटैक के बारे में पहले ही बता दिया था, लेकिन..

संगीतकार
संगीतकार
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:17 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति और फिल्ममेकर राज कौशल (Raj Kaushal) को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. मशहूर संगीतकार सुलेमान मर्चेंट (Sulaiman Merchant) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके दोस्त राज ने अपनी पत्नी मंदिरा को बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आ रहा है, लेकिन मंदिरा ने इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया.

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संगीतकार सुलेमान ने बताया, बीते रविवार राज कौशल बिल्कुल ठीक थे और उस दिन घर पर पार्टी रखी थी और जहीर खान, सागरिका घाटके, आशिष चौधरी, समिता, नेहा धूपिया और अंगद बेदी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि राज को कुछ अजीब सा महसूस हो रहा था और फिर उन्होंने एंटासिड दवाई ली, और जैसे-जैसे रात होती गई उनकी शिकायत बढ़ती गई.

ये भी पढे़ं : VIDEO : करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में पूर किए 30 साल, देखें अब तक का सफर

उन्होंने आगे बताया, राज ने मंदिरा को बताया कि उन्हें दिल के दौरा आ रहा है, लेकिन मंदिरा ने इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया और अपने दोस्त आशिष चौधरी को घर बुलाया. मंदिरा और आशिष, राज को कार में लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन राज की तबीयत बिगड़ती जा रही थी, लेकिन अगले 5 से 10 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही राज ने दम तोड़ दिया.

सुलेमान ने यह भी बताया कि राज को पहले भी दिल के दौरे की शिकायत हुई थी. उन्होंने कहा, राज 30 या 32 साल के होंगे, जब दिल के दौरे की शिकायत हुई थी इसके बाद से वह अपनी देखभाल करने लगे थे.

ये भी पढे़ं : लीजा हेडन तीसरी बार बनी मां, अभिनेत्री ने बेटी को दिया जन्म

सुलेमान ने दोस्त के जाने के गम में कहा, 'मैंने अपना 25 साल पुराना दोस्त खो दिया, मैं उन्हें तब से जानता था जब वह मुकुल आनंद की फिल्म 'दस' में काम कर रहे थे. कोरोना महामारी के दौरान एक बार में उनके घर भी गया था. मैंने और सलीम ने उनकी पहली फिल्म 'प्यार में कभी-कभी' के लिए संगीत दिया था. मैं अक्सर उसके संपर्क में रहता था, जब हम अपनी एल्बम 'भूमि 2020' शुरू करने जा रहे थे, तो उन्होंने हमें मध द्वीप में अपना बंगला शूट के लिए ऑफर किया, जिसे उन्होंने शूटिंग के लिए किराए पर दिया था, लेकिन आखिरकार हमने वहां शूटिंग नहीं की.'

हैदराबाद : अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति और फिल्ममेकर राज कौशल (Raj Kaushal) को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. मशहूर संगीतकार सुलेमान मर्चेंट (Sulaiman Merchant) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके दोस्त राज ने अपनी पत्नी मंदिरा को बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आ रहा है, लेकिन मंदिरा ने इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया.

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संगीतकार सुलेमान ने बताया, बीते रविवार राज कौशल बिल्कुल ठीक थे और उस दिन घर पर पार्टी रखी थी और जहीर खान, सागरिका घाटके, आशिष चौधरी, समिता, नेहा धूपिया और अंगद बेदी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि राज को कुछ अजीब सा महसूस हो रहा था और फिर उन्होंने एंटासिड दवाई ली, और जैसे-जैसे रात होती गई उनकी शिकायत बढ़ती गई.

ये भी पढे़ं : VIDEO : करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में पूर किए 30 साल, देखें अब तक का सफर

उन्होंने आगे बताया, राज ने मंदिरा को बताया कि उन्हें दिल के दौरा आ रहा है, लेकिन मंदिरा ने इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया और अपने दोस्त आशिष चौधरी को घर बुलाया. मंदिरा और आशिष, राज को कार में लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन राज की तबीयत बिगड़ती जा रही थी, लेकिन अगले 5 से 10 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही राज ने दम तोड़ दिया.

सुलेमान ने यह भी बताया कि राज को पहले भी दिल के दौरे की शिकायत हुई थी. उन्होंने कहा, राज 30 या 32 साल के होंगे, जब दिल के दौरे की शिकायत हुई थी इसके बाद से वह अपनी देखभाल करने लगे थे.

ये भी पढे़ं : लीजा हेडन तीसरी बार बनी मां, अभिनेत्री ने बेटी को दिया जन्म

सुलेमान ने दोस्त के जाने के गम में कहा, 'मैंने अपना 25 साल पुराना दोस्त खो दिया, मैं उन्हें तब से जानता था जब वह मुकुल आनंद की फिल्म 'दस' में काम कर रहे थे. कोरोना महामारी के दौरान एक बार में उनके घर भी गया था. मैंने और सलीम ने उनकी पहली फिल्म 'प्यार में कभी-कभी' के लिए संगीत दिया था. मैं अक्सर उसके संपर्क में रहता था, जब हम अपनी एल्बम 'भूमि 2020' शुरू करने जा रहे थे, तो उन्होंने हमें मध द्वीप में अपना बंगला शूट के लिए ऑफर किया, जिसे उन्होंने शूटिंग के लिए किराए पर दिया था, लेकिन आखिरकार हमने वहां शूटिंग नहीं की.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.