नई दिल्ली : अभिनेत्री राधिका मदान फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. उन्होंने मंगलवार को एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें बताया कि वह परिवार के साथ सालों बाद अष्टमी का त्योहार मना रही हैं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पूड़ी-चना लिए हुए एक तस्वीर अपलोड की और इसके साथ कैप्शन में लिखा, सालों बाद घर में अष्टमी मनाई! न जाने कितने साल बाद ऐसा हुआ है.
![Radhika Madan celebrates Ashtmi at home in Delhi after years](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11480036_rads.jpg)
पढ़ें : राधिका मदान पहुंची दिल्ली, एयरपोर्ट पर किया मूनवॉक
अष्टमी नवरात्रि पर्व के नौ दिनों में से आठवें दिन को चिह्न्ति करती है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल, मोहित रैना और डायना पेंटी के साथ फिल्म शिद्दत में दिखाई देंगी.
(इनपुट - आईएएनएस)