ETV Bharat / sitara

प्रभास की 'Radhe Shyam' हुई पोस्टपोन, कोरोना के कारण ये फिल्में भी नहीं होंगी रिलीज

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 1:52 PM IST

प्रभास स्टारर फिल्म 'राधे-श्याम' की रिलीज पर कोरोना वायरस की वजह से रोक लगा दी गई है. कोरोना के कारण फिल्म जगत एक बार फिर सूना पड़ता दिख रहा है. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते जनवरी में रिलीज होने वाली इन फिल्मों की रिलीज तारीख अनिश्चित समय के लिए आगे बढ़ा दी गई हैं.

Radhe Shyam
राधे-श्याम

हैदराबाद : कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने देश और दुनिया में तबाही मचा रखी है. दूसरी तरफ ओमीक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में फिल्म जगत पर एक फिर इस वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए नये साल (2022) की शुरुआत में रिलीज होने वाली फिल्मों पर संकट मंडरा गया है. बुधवार (5 जनवरी) को पैन इंडिया फिल्म 'राधे-श्याम' की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई. बात करेंगे उन फिल्मों की जो इन दिनों में रिलीज होनी थी, लेकिन इन फिल्मों के लिए कोरोना ने सिनेमाघरों के दरवाजे बंद कर दिए.

राधे-श्याम

'बाहुबली' स्टार प्रभास और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'राधे-श्याम' के लिए फैंस को और इंतजार करना पड़ सकता है. फिल्म कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर रुक गई है. फिल्म इस महीने की 14 तारीख को रिलीज होनी थी, लेकिन तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते बंद हो रहे थिएटर की वजह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है.

जर्सी

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' पर भी कोरोना का संकट मंडरा रहा है. फिल्म साल 2021 के अंत (31 दिसंबर) को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से रिलीज को रोकना पड़ा. फिल्म अब कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.

आरआरआर

बीते साल से लटकी हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' भी कोरोना की भेंट चढ़ गई. जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म 'आरआरआर' इस साल 7 जनवरी को रिलीज होनी थी. इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी.

पृथ्वीराज

अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' इस साल 21 जनवरी को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए फिल्म की रिलीज पर अनिश्चित समय के लिए रोक लगा दी है. फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम भूमिका में होंगे.

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन के घर फिर पहुंचा कोरोना वायरस, अब ये मेंबर हुआ संक्रमित

ये भी पढे़ं : सोनू निगम परिवार समेत हुए कोरोना पॉजिटिव, दुबई में हैं क्वारंटाइन

हैदराबाद : कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने देश और दुनिया में तबाही मचा रखी है. दूसरी तरफ ओमीक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में फिल्म जगत पर एक फिर इस वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए नये साल (2022) की शुरुआत में रिलीज होने वाली फिल्मों पर संकट मंडरा गया है. बुधवार (5 जनवरी) को पैन इंडिया फिल्म 'राधे-श्याम' की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई. बात करेंगे उन फिल्मों की जो इन दिनों में रिलीज होनी थी, लेकिन इन फिल्मों के लिए कोरोना ने सिनेमाघरों के दरवाजे बंद कर दिए.

राधे-श्याम

'बाहुबली' स्टार प्रभास और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'राधे-श्याम' के लिए फैंस को और इंतजार करना पड़ सकता है. फिल्म कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर रुक गई है. फिल्म इस महीने की 14 तारीख को रिलीज होनी थी, लेकिन तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते बंद हो रहे थिएटर की वजह से फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है.

जर्सी

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' पर भी कोरोना का संकट मंडरा रहा है. फिल्म साल 2021 के अंत (31 दिसंबर) को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से रिलीज को रोकना पड़ा. फिल्म अब कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.

आरआरआर

बीते साल से लटकी हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' भी कोरोना की भेंट चढ़ गई. जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म 'आरआरआर' इस साल 7 जनवरी को रिलीज होनी थी. इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी.

पृथ्वीराज

अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' इस साल 21 जनवरी को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए फिल्म की रिलीज पर अनिश्चित समय के लिए रोक लगा दी है. फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम भूमिका में होंगे.

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन के घर फिर पहुंचा कोरोना वायरस, अब ये मेंबर हुआ संक्रमित

ये भी पढे़ं : सोनू निगम परिवार समेत हुए कोरोना पॉजिटिव, दुबई में हैं क्वारंटाइन

Last Updated : Jan 5, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.