ETV Bharat / sitara

डायरेक्टर ने जीत को किया 'असली पैडमैन' के नाम! - arunachalam muruganatham

'पैडमैन' के डायरेक्टर ने मुरूगानथम का शुक्रिया करते हुए कहा कि वह इंस्पीरेशन हैं और अलग विचारों वाले अद्भुत आदमी हैं.

padman
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 12:59 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:47 PM IST

मुंबईः जैसा कि फिल्म 'पैडमैन', सोशल ईशूज पर बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है, फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्कि ने नेशनल अवॉर्ड बिहाइंड द सीन रियल पैडमैन अरूणाचलम मुरूगनाथम को डेडिकेट किया है.


डायरेक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह अवॉर्ड असल में मुरूगनाथम का ही है और इस फिल्म को सम्मान मिलना इस बात का संकेत है कि माहवारी स्वच्छता को लेकर बात शुरू हो गई है.

पढ़ें- ट्विंकल ने किया खुलासा, कई लोगों ने 'पैडमैन' बनाने से किया था मना

मुरूगनाथम को पूरा क्रेडिट देते हुए बाल्कि बोले, "पहला विचार जो मेरे दिमाग में आया वो यह है कि नेशनल अवॉर्ड मुरूगानाथम का ही है."

फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, "यह सिनेमा के इतिहास में पहली बार है कि माहवारी स्वच्छता को लेकर कोई फिल्म बनी है, लेकिन इस पूरे सफर की शुरुआत अरूणाचलम के काम से हुई. तो, मुझे कहना पड़ेगा कि पूरा क्रेडिट इनको जाता है. हां, हमने फिल्म पर काम किया, लेकिन यह मुरूगनाथम का विचार और यात्रा थी."

मुरूगनाथम की जिंदगी पर आधारित, फिल्म लक्ष्मीकांत की यात्रा दिखाती है जिसका कैरेक्टर अक्षय कुमार ने किया है, जिन्होंने तमिलनाडू में लॉ-कॉस्ट सैनेटरी पैड्स निकाले.

मुंबईः जैसा कि फिल्म 'पैडमैन', सोशल ईशूज पर बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है, फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्कि ने नेशनल अवॉर्ड बिहाइंड द सीन रियल पैडमैन अरूणाचलम मुरूगनाथम को डेडिकेट किया है.


डायरेक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह अवॉर्ड असल में मुरूगनाथम का ही है और इस फिल्म को सम्मान मिलना इस बात का संकेत है कि माहवारी स्वच्छता को लेकर बात शुरू हो गई है.

पढ़ें- ट्विंकल ने किया खुलासा, कई लोगों ने 'पैडमैन' बनाने से किया था मना

मुरूगनाथम को पूरा क्रेडिट देते हुए बाल्कि बोले, "पहला विचार जो मेरे दिमाग में आया वो यह है कि नेशनल अवॉर्ड मुरूगानाथम का ही है."

फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, "यह सिनेमा के इतिहास में पहली बार है कि माहवारी स्वच्छता को लेकर कोई फिल्म बनी है, लेकिन इस पूरे सफर की शुरुआत अरूणाचलम के काम से हुई. तो, मुझे कहना पड़ेगा कि पूरा क्रेडिट इनको जाता है. हां, हमने फिल्म पर काम किया, लेकिन यह मुरूगनाथम का विचार और यात्रा थी."

मुरूगनाथम की जिंदगी पर आधारित, फिल्म लक्ष्मीकांत की यात्रा दिखाती है जिसका कैरेक्टर अक्षय कुमार ने किया है, जिन्होंने तमिलनाडू में लॉ-कॉस्ट सैनेटरी पैड्स निकाले.

Intro:Body:

डायरेक्टर ने जीत को किया 'असली पैडमैन' के नाम!

मुंबईः जैसा कि फिल्म 'पैडमैन', सोशल ईशूज पर बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है, फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्कि ने नेशनल अवॉर्ड बिहाइंड द सीन रियल पैडमैन अरूणाचलम मुरूगनाथम को डेडिकेट किया है.

डायरेक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह अवॉर्ड असल में मुरूगनाथम का ही है और इस फिल्म को सम्मान मिलना इस बात का संकेत है कि माहवारी स्वच्छता को लेकर बात शुरू हो गई है.

मुरूगनाथम को पूरा क्रेडिट देते हुए बाल्कि बोले, "पहला विचार जो मेरे दिमाग में आया वो यह है कि नेशनल अवॉर्ड मुरूगानाथम का ही है."

फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, "यह सिनेमा के इतिहास में पहली बार है कि माहवारी स्वच्छता को लेकर कोई फिल्म बनी है, लेकिन इस पूरे सफर की शुरुआत अरूणाचलम के काम से हुई. तो, मुझे कहना पड़ेगा कि पूरा क्रेडिट इनको जाता है. हां, हमने फिल्म पर काम किया, लेकिन यह मुरूगनाथम का विचार और यात्रा थी."

मुरूगनाथम की जिंदगी पर आधारित, फिल्म लक्ष्मीकांत की यात्रा दिखाती है जिसका कैरेक्टर अक्षय कुमार ने किया है, जिन्होंने तमिलनाडू में लॉ-कॉस्ट सैनेटरी पैड्स निकाले.


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.