ETV Bharat / sitara

पुल्कित सम्राट ने शेयर किया 'तैश' से मस्कुलर लुक - सौरभ सचदेवा

फुकरे फेम एक्टर पुल्कित सम्राट ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तैश' से बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपना टोन्ड बॉडी लुक शेयर किया है.

pullkit samrat
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 5:50 PM IST

मुंबईः ऐसा लगता है कि एक्टर पुल्कित सम्राट ने बेजॉय नाम्बियार की अपकमिंग फिल्म 'तैश' में अपने कैरेक्टर के लिए अपनी बॉडी पर अच्छी खासी मेहनत की है.


अभिनेता ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने कट्स और मस्ल्स को दर्शा रहे हैं.

अभिनेता ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'शनिवार की वाइब्स #लेट्सडूदिस... 'तैश' बीटीएस... सुपर टैलेंटेड विराफ पटेल द्वारा खींची गई.'

पढ़ें- प्राइवेट फोटो लीक होने पर अली फजल ने कहा, 'मैं इसकी तह तक जाऊंगा'

नाम्बियार की नई फिल्म 'तैश' एक रिवेंज ड्रामा थ्रिलर फिल्म होगी.फिल्म में अभिनेता के अलावा अमित साध, हर्षवर्धन राणे, जिम सराभ, सौरभ सचदेवा और सलोनी बत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. कास्ट ने हाल ही में लंडन में फिल्म की शूटिंग की है. और अब वे मुंबई के शूटिंग शेड्यूल के लिए पूरी तरह से तैयार है.बता दें कि अभिनेता तैश के अलावा अनीस बज्मी की अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' में भी नजर आएंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज और अरशद वारसी भी लीड रोल्स में हैं.

मुंबईः ऐसा लगता है कि एक्टर पुल्कित सम्राट ने बेजॉय नाम्बियार की अपकमिंग फिल्म 'तैश' में अपने कैरेक्टर के लिए अपनी बॉडी पर अच्छी खासी मेहनत की है.


अभिनेता ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने कट्स और मस्ल्स को दर्शा रहे हैं.

अभिनेता ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'शनिवार की वाइब्स #लेट्सडूदिस... 'तैश' बीटीएस... सुपर टैलेंटेड विराफ पटेल द्वारा खींची गई.'

पढ़ें- प्राइवेट फोटो लीक होने पर अली फजल ने कहा, 'मैं इसकी तह तक जाऊंगा'

नाम्बियार की नई फिल्म 'तैश' एक रिवेंज ड्रामा थ्रिलर फिल्म होगी.फिल्म में अभिनेता के अलावा अमित साध, हर्षवर्धन राणे, जिम सराभ, सौरभ सचदेवा और सलोनी बत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. कास्ट ने हाल ही में लंडन में फिल्म की शूटिंग की है. और अब वे मुंबई के शूटिंग शेड्यूल के लिए पूरी तरह से तैयार है.बता दें कि अभिनेता तैश के अलावा अनीस बज्मी की अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' में भी नजर आएंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज और अरशद वारसी भी लीड रोल्स में हैं.
Intro:Body:

पुल्कित सम्राट ने शेयर किया 'तैश' से मस्कुलर लुक

मुंबईः ऐसा लगता है कि एक्टर पुल्कित सम्राट ने बेजॉय नाम्बियार की अपकमिंग फिल्म 'तैश' में अपने कैरेक्टर के लिए अपनी बॉडी पर अच्छी खासी मेहनत की है.

अभिनेता ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने कट्स और मस्ल्स को दर्शा रहे हैं.

अभिनेता ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'शनिवार की वाइब्स #लेट्सडूदिस... 'तैश' बीटीएस... सुपर टैलेंटेड विराफ पटेल द्वारा खींची गई.'

नाम्बियार की नई फिल्म तैश एक रिवेंज ड्रामा थ्रिलर फिल्म होगी.

फिल्म में अभिनेता के अलावा अमित साध, हर्षवर्धन राणे, जिम सराभ, सौरभ सचदेवा और सलोनी बत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. कास्ट ने हाल ही में लंडन में फिल्म की शूटिंग की है. और अब वे मुंबई के शूटिंग शेड्यूल के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बता दें कि अभिनेता तैश के अलावा अनीस बज्मी की अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' में भी नजर आएंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज और अरशद वारसी भी लीड रोल्स में हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.