जयपुर. बॉर्डर, एलओसी कारगिल, उमराव जान जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता विवाह बंधन में बंध चुकी है. शादी समारोह की सभी रस्में जयपुर के रामबाग पैलेस में आयोजित की गई. जहां देर रात निधि ने बिनॉय गांधी के संग सात फेरे लिए.
इस शाही शादी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. राजस्थानी अंदाज में पारंपरिक तरीके से पिंकसिटी के नाम से मशहूर जयपुर के रामबाग पैलेस में निधि ने सात जन्मों की कसमों, वादों के साथ बिनॉय का हाथ थामा. तो वहीं पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ शादी की रस्में पूरी की.
पढ़ें- सदन में आज जारी रहेगा अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर, विधायकों के वैक्सीनेशन के लिए लगेगा विशेष शिविर
शादी समारोह में पारंपरिक फोक कल्चर की झलक भी देखने को मिली. वहां के खाने से लेकर साज सजावट में राजस्थानी चीजों को शामिल किया गया. इस मौके पर बॉर्डर, एलओसी कारगिल, उमराव जान फिल्मों की पूरी स्टार कास्ट भी दिखी. जिसमें अभिनेता सनी देओल, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, अनु मलिक, सोनू निगम, प्रेमिका ग्रेबिएला, रवीना टंडन, आदित्य रॉय कपूर, गीतकार जावेद अख्तर जैसे कई सितारों ने शिरकत की. समारोह में शामिल होने होटल पहुंचे सितारों का राजस्थानी डांस और सब का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.