ETV Bharat / sitara

अमेजन के साथ प्रियंका ने की मिलियन डॉलर डील, करने जा रही हैं बड़ा धमाका - प्रियंका देसी कंटेट

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही वैश्विक स्तर पर टेलीविजन की दुनिया में देसी कंटेट शुरू करने वाली हैं, इसके लिए एक्ट्रेस ने अमेजन के साथ दो साल की 'मल्टीमिल‍ियन डॉलर फर्स्‍ट लुक टेलीविजन' डील साइन की. जिसकी जानकारी प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.

priyanka chopra signs multi million dollar deal with amazon prime will make content in many language
प्रियंका ने अमेजन के साथ साइन की मिलियन डॉलर की डील, करने जा रही हैं बड़ा धमाका
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 2:08 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' यानी प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन प्राइम के साथ एक डील साइन की है. जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन प्राइम के साथ पूरे 2 साल की 'मल्टीमिल‍ियन डॉलर फर्स्‍ट लुक टेलीविजन' डील साइन की है. एक्ट्रेस ने इस मैगजीन की रिपोर्ट को शेयर करते हुए बताया कि वह अब भाषाओं की सीमा तोड़ते हुए वेब के लिए शानदार कंटेंट तैयार करेंगी.

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर होने के नाते, मैंने हमेशा भाषा और भूगोल के बावजूद अच्छे कंटेंट बनाने के लिए दुनिया भर से एक साथ आने वाली रचनात्मक प्रतिभा के एक खुले कैनवास का सपना देखा है."

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "यह हमेशा मेरे प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स का डीएनए रहा है और एक स्टोरीटेलर के रूप में, मैं नए आइडिया ढूंढ़ने के लिए प्रयास करती रहती हूं, जो केवल मनोंरजन ना करे बल्कि सबसे ज्यादा जरूरी लोगों के दिमाग को खोलना और उनके विचारों को एक नया नजरिया देना है. अपने 20 साल के करियर में, 60 फिल्में करने के बाद, मुझे लगता है कि मैं इसे हासिल करने के अपने रास्ते पर हूं."

प्रियंका के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि इस करोड़ों की डील से पहले भी प्रियंका अपने पति न‍िक जोनस के साथ मिलकर 'संगीत' नाम के एक र‍िएलिटी डांस शो पर काम कर रही हैं. ये शो भारतीय शादियों में संगीत की रस्‍म पर आधारित होगा. इसके अलावा अभिनेत्री अमेजन के एक स्पाई ड्रामा का भी हिस्‍सा हैं.

वहीं प्रियंका की इस नई डील की बात करें तो ये डील ग्‍लोबल है, इसलिए वह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कंटेंट बनाएंगी.

पढ़ें : 'आरआरआर' की टीम पहुंची तेलंगाना के नलगोंडा, शूटिंग के लिए ढूंढी जा रही बेहतर लोकेशन

फिलहाल कोरोना वायरस के कारण प्रियंका इन दिनों अपनी पति और सिंगर निक जोनस के साथ अपने घर में कैद है.

मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' यानी प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन प्राइम के साथ एक डील साइन की है. जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन प्राइम के साथ पूरे 2 साल की 'मल्टीमिल‍ियन डॉलर फर्स्‍ट लुक टेलीविजन' डील साइन की है. एक्ट्रेस ने इस मैगजीन की रिपोर्ट को शेयर करते हुए बताया कि वह अब भाषाओं की सीमा तोड़ते हुए वेब के लिए शानदार कंटेंट तैयार करेंगी.

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर होने के नाते, मैंने हमेशा भाषा और भूगोल के बावजूद अच्छे कंटेंट बनाने के लिए दुनिया भर से एक साथ आने वाली रचनात्मक प्रतिभा के एक खुले कैनवास का सपना देखा है."

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "यह हमेशा मेरे प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स का डीएनए रहा है और एक स्टोरीटेलर के रूप में, मैं नए आइडिया ढूंढ़ने के लिए प्रयास करती रहती हूं, जो केवल मनोंरजन ना करे बल्कि सबसे ज्यादा जरूरी लोगों के दिमाग को खोलना और उनके विचारों को एक नया नजरिया देना है. अपने 20 साल के करियर में, 60 फिल्में करने के बाद, मुझे लगता है कि मैं इसे हासिल करने के अपने रास्ते पर हूं."

प्रियंका के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि इस करोड़ों की डील से पहले भी प्रियंका अपने पति न‍िक जोनस के साथ मिलकर 'संगीत' नाम के एक र‍िएलिटी डांस शो पर काम कर रही हैं. ये शो भारतीय शादियों में संगीत की रस्‍म पर आधारित होगा. इसके अलावा अभिनेत्री अमेजन के एक स्पाई ड्रामा का भी हिस्‍सा हैं.

वहीं प्रियंका की इस नई डील की बात करें तो ये डील ग्‍लोबल है, इसलिए वह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कंटेंट बनाएंगी.

पढ़ें : 'आरआरआर' की टीम पहुंची तेलंगाना के नलगोंडा, शूटिंग के लिए ढूंढी जा रही बेहतर लोकेशन

फिलहाल कोरोना वायरस के कारण प्रियंका इन दिनों अपनी पति और सिंगर निक जोनस के साथ अपने घर में कैद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.