मुंबई : बॉलीवुड डिवा प्रियंका चोपड़ा ने पापा अशोक चोपड़ा को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आज ही के दिन यानि 10 जून 2013 को प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा की मौत कैंसर बीमारी की वजह से हो गई थी.
जैसा कि सबको पता है प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के काफी क्लोज्ड थीं. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पिता अशोक चोपड़ा को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा- 'आपको गुजरे 6 साल हो गए लेकिन लगता है कल ही कि बात हो. मैं आपको बहुत याद करती हूं पापा.'
इसके साथ ही प्रियंका ने अपनी बचपन की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह और उनके पापा साथ नजर आ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका की आने वाली फिल्मों में सबसे पहले नाम आता है सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक.'
इस फिल्म में प्रियंका के साथ स्टार फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजरा आएंगी. ये फिल्म 13 साल की आयशा चौधरी की कहानी होगी. यह फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी की स्टोरी पर है.
- View this post on Instagram
6 years. Seems Like just yesterday we lost you.. I miss you Dad. Inexplicably.
">