मुंबई : प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं. अभिनेत्री की इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 सितम्बर को टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. वहीं, प्रियंका अक्सर इस फिल्म से रिलेटेड कई वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो बेहद ही इंटरेस्टिंग है.
अभिनेत्री ने एक विशेष मेक-अप फीचर साझा किया है, जिसमें वह फरहान अख्तर के साथ दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा- "मूस और पांडा का किरदार निभाना स्क्रीन पर उतना ही मजेदार था जितना कि यह ऑफ स्क्रीन पर.... पर्दे के पीछे यह देखना मुझे बहुत कुछ याद दिलाता था! #TheSkyIsPink सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी."
-
Playing Moose and Panda was as much fun on screen as it was off screen.... watching this behind the scenes reminded me just how much!#TheSkyIsPink in cinemas Oct 11https://t.co/6onOeFGDNc
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Playing Moose and Panda was as much fun on screen as it was off screen.... watching this behind the scenes reminded me just how much!#TheSkyIsPink in cinemas Oct 11https://t.co/6onOeFGDNc
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 27, 2019Playing Moose and Panda was as much fun on screen as it was off screen.... watching this behind the scenes reminded me just how much!#TheSkyIsPink in cinemas Oct 11https://t.co/6onOeFGDNc
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 27, 2019
वीडियो की शुरुआत लंदन में शूट किए गए एक सीन के दौरान फरहान की पीठ पर बैठे प्रियंका से होती है. प्रियंका वीडियो में कहती है कि फरहान सहमत है कि वह बहुत भारी नहीं है. इस क्लिप के बाद फिल्म से प्रियंका और फरहान की रोमांटिक तस्वीरें हैं. फिल्म के सेट से दोनों की क्लिप हैं. निर्देशक शोनाली बोस का कहना है कि फिल्म में उनके उपनाम-पांडा और मूस उनके आविष्कार नहीं थे, लेकिन उनके माता-पिता के नाम ऐशा चौधरी द्वारा दिए गए थे. जिनके जीवन पर फिल्म आधारित है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
शोनाली कहती है कि फरहान के रूप में पांडा एक देखभाल करने वाला पिता है, जो एक तूफान के माध्यम से शांत रहता है. जबकि प्रियंका के रूप में मूस उसके ध्रुवीय विपरीत है. वीडियो में दोनों को हंसते हुए दिखाया गया है. सेट पर बच्चों के साथ खेल रहे हैं और छतों पर एक साथ नृत्य कर रहे हैं.
फिल्म द स्काई इज पिंक को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रहीं हैं. फिल्म में जायरा वसीम और रोहित सरफ भी नजर आने वाले हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.