मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व पॉप सिंगर निक जोनस ने अपने घर में एक नए मेहमान का स्वागत किया है.
यह नया मेहमान कोई और नहीं बल्कि उनका नया रेस्क्यू डॉग पांडा है. जी हां, प्रियंका के परिवार में एक नया सदस्य जुड़ गया है.
इस बात की जानकारी प्रियंका और निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की.
बता दें, प्रियंका के पास पहले से ही दो डॉग जीनो और डायना थे और अब उन्होंने पांडा को अडॉप्ट कर लिया है. प्रियंका ने निक और अपने सभी डॉग्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी नई फैमिली फोटो. पांडा. हमनें इस छुटकू को (जो ज्यादा दिनों तक छुटकू नहीं रहेगा) कुछ हफ्ते पहले गोद लिया था. हमें ठीक से नहीं पता लेकिन लगता है कि ये हस्की और ऑस्ट्रलियन शेफ़र्ड का मिक्स है. उनकी आंखे तो देखो. और कान भी!!!'
प्रियंका की इस फोटो में उनकी डॉग डायना काफी अटपटी सी लग रही है. इस बारे में प्रियंका ने बताया कि फोटोशूट के लिए डायना उनके पास नहीं थीं, तो उन्होंने अपने फैमिली फोटो के लिए डायना की फोटो को एडिट करवा लिया. इसके जवाब में निक जोनस के बड़े भाई केविन ने कमेंट्स में कहा, डायना को अच्छा एडिट करवाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
खबर हो, प्रियंका और निक ने हाल ही में बिहार और असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान किया था. प्रियंका ने इसके साथ ही फैंस से अपील करते हुए लिखा था, 'भारत में मानसून ने देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है. बिहार राज्य जहां मैं पैदा हुई थी वहां लगातार बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. असम की तरह यहां भी लोग प्रभावित हो गए हैं और कई लोग विस्थापित हो गए हैं.'
पढ़ें : सुशांत मामला : बिहार पुलिस से प्राप्त दस्तावेजों का अध्ययन कर रही सीबीआई
वहीं काम की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया. साल 2002 में तमिल फिल्म 'थमिजहन' से प्रियंका ने अभिनय की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी मेहनत के दम पर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई.